भाजपा राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे भाजपा सांसद महेश गिरी के साथ आ गए हैं। स्वामी के साथ ही साथ भाजपा सांसद विजय गोयल और मनोज तिवारी भी महेश गिरी के साथ आ गए। सीएम के घर के बाहर स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन के बाद अब वे सीएम का पर्दाफाश करने पर फोकस करेंगे।

स्वामी ने कहा, ‘अपनी पूरी जिंदगी में उन्होंने (केजरीवाल) ने फ्रॉड किए हैं। वे कहते हैं कि वे दिल्ली आईआईटी में मेधावी छात्र थे, लेकिन मेरे पास रिकोर्ड हैं कि उन्होंने एडमिशन कैसे लिया था। यह खुलासा मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में करूंगा। अभी तक मैं राजन के पीछे था अब वे जा चुके हैं।’

Read Also: रघुराम राजन ने वित्तीय प्रणाली में एक ‘टाइम बम’ लगा दिया है, जो दिसंबर में फटेगा: सुब्रमण्यम स्वामी

दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी रविवार से सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सीएम केजरीवाल एमएम खान हत्याकांड में उनका नाम बताने पर माफी मांगे। एमएम खान न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल के अधिकारी थे, जिनकी हत्या कर दी गई थी। केजरीवाल ने इस हत्याकांड में महेश गिरी के शामिल होने की बात कही थी।

केजरीवाल ने पहले एक पत्र में दिल्ली के ले. गवर्नर नजीब जंग पर गिरी को बचाने का आरोप भी लगाया था। स्वामी ने कहा कि वह और गिरी तब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे जब तक केजरीवाल माफी नहीं मांग लेते।

Read Also: सुब्रह्मण्यम स्वामी बोले- हेरल्ड मामले में सोनिया और राहुल का पीछा नहीं छोड़ूंगा

केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पुलिस को महेश गिरी को गिरफ्तार करके मामले की जांच करनी चाहिए। भाजपा के दबाव की वजह से पुलिस जांच नहीं कर रही है।