समाजवादी पार्टी सु्प्रीमो मुलायम सिंह यादव का परिवार सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार बन गया है। हाल ही में इस राजनीतिक परिवार में तीन और सदस्‍य शामिल हुए हैं, जिनमें मुलायम के भतीजे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल, भतीजी संध्‍या यादव और ए‍क रिश्‍तेदार वंदना यादव हैं। ये तीनों हाल ही में संपन्‍न हुए पंचायत चुनावों में चुने गए हैं। अभिषेक यादव इटावा जिला पंचायत के चेयरमैन चुने गए हैं तो संध्‍या मैनपुरी जिला पंचायत और वंदना हमीरपुर जिला पंचायत की चेयरमैन चुनी गई हैं। इसके साथ ही अब मुलायम के परिवार से 11 सदस्य चुने हुए प्रतिनिधि है। रोचक बात है कि मुलायम सिंह राजनीति में भाई भतीजावाद और सामंतवाद का विरोध करते रहे हैं।

Read Also: आजम खान बोले- मैं भी बन सकता हूं PM, सही समय आने पर मुलायम सिंह आगे करेंगे मेरा नाम

अभिषेक मुलायम के भाई अभयराम के बेटे हैं जबकि संध्‍या बदायूं से सांसद धर्मेन्‍द्र यादव की बहन है। दोनों निर्विरोध चुने गए। वहीं वंदना धर्मेन्‍द्र की पत्‍नी की बहन है। इनसे पहले मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव की मां मृदुला यादव और मुलायम के बहनोई अजंत सिंह यादव क्रमश: सैफई और चौबिया जिला विकास परिषद में चुने गए थे। इन दोनों के चैयरपर्सन बनने की संभावना जताई जा रही है। इनके अलावा मुलायम सिंह आजमगढ़ से सांसद है तो उनके बेटे अखिलेश यादव विधान परिषद के सदस्‍य और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री हैं। अखिलेश की पत्‍नी डिंपल कनौज से सांसद है। मुलायम के चचेरे भाई रामगोपाल यादव राज्‍य सभा सांसद है तो भतीजा धर्मेन्‍द्र यादव बदायूं से लोकसभा सदस्‍य है।

Read Also: UP मिनिस्टर ने दी पत्रकारों को धमकी, कहा हम समाजवादी से हैं, गुस्सा आया तो औकात याद आ जाएगी

रामगोपाल यादव का बेटा अक्षय प्रताप फिरोजाबाद से सांसद है। मुलायम के छोटे भाई शिवलाल यादव विधायक और यूपी सरकार में पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री हैं। परिवार के सबसे छोटे सदस्‍य तेज प्रताप मैनपुरी से सांसद हैं और राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद हैं।