तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक की विदाई होती दिख रही है। यहां पर करुणानिधि की पार्टी द्रमुक सत्ता में वापसी करती दिख रही है। अलग-अलग पोल्स के अनुसार द्रमुक को 110-120 सीटें मिल सकती है। वहीं जया को 85 से 90 के बीच सीटें मिलेंगी। यहां पर भाजपा को 0-3 के बीच सीटों पर जीत मिलेगी। बता दें कि तमिलनाडु में कांग्रेस और द्रमुक ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा है। यहां पर कुल सीटें 234 हैं और 118 बहुमत का आंकड़ा है।
Read Also: असम में सबसे बड़ा आश्चर्य होगा BJP की हार, बंगाल, तमिलनाडु, केरल में भी कांग्रेस के रास्ते बंद?
Create column charts
Read Also:
Assam Exit poll: पूर्वोत्तर में पहली बार कमल खिलने के आसार, 15 साल बाद कांग्रेस की होगी हार
West Bengal Exit poll: ममता की वापसी तय, भाजपा नहीं छू पाएगी दहाई का भी आंकड़ा