-
फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान 9 जुन की रात भारत पहुंचे। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिदान की झलक पाने के लिए भारी तादाद में प्रशंसक मौजूद थे। (Express photo by Aman Deshmukh, Mumbai)
-
1998 के विश्वकप विजेता फ्रेंच टीम के सदस्य रह चुके जिनेदिन जिदान स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के कोच हैं। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक रियल एस्टेट समूह कनकिया पेरिस के आगामी प्रोजेक्ट के प्रमोशन के सिलसिले में वे मुंबई आए हैं। (Express photo by Aman Deshmukh, Mumbai)
-
जिनेदिन जिदान के भारत दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी वेरोनिक जिदान भी आई हैं। (Express photo by Aman Deshmukh, Mumbai)
-
जिदान को मई में कनाकिया ग्रुप ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जिदान शुक्रवार ( 10 जून) को रीयल एस्टेट ग्रुप का प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगे। (Express photo by Aman Deshmukh, Mumbai)
-
जिदान 2022 में अरब देश कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के भी ब्रांड एंबेसडर हैं। (Express photo by Aman Deshmukh, Mumbai)
