-
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) की परफॉर्मेंस से भले ही फैंस निराश हों लेकिन विराट के लेटेस्ट इंटरव्यू (Virat Kohli Latest Interview) से सामने आई नई चीजों ने फैंस को खुश कर दिया है। आरसीबी (RCB) इनसाइडर को दिए इंटरव्यू में विराट ने बताया है कि कैसे वह एक बेकरी में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लिए सामान लेने पहुंचे थे और वहां किसी ने भी उन्हें नहीं पहचाना था।
-
विराट ने कहा कि उस वक्त हम बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे और मैच तीसरे ही दिन खत्म हो गया था।
-
अनुष्का का बचपन बेंगलुरु में ही बिता है इसलिए मैंने अनुष्का से यहां की एक फेमस बेकरी के बारे में काफी सुना था जिसका नाम थॉम्स बेकरी है।
-
अनुष्का ने बताया था कि इस बेकरी के पफ्स काफी स्वादिष्ट हैं इसलिए मैंने अनुष्का के लिए वहां से पफ्स खरीदने का प्लान बनाया।
-
विराट ने कहा कि लेकिन मुझे यह भी डर था कि मैं बेकरी जाने पर लोग मुझे पहचान लेंगे और बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है, सिक्योरिटी बुलानी पड़ सकती है।
-
लेकिन मैं जब बेकरी पहुंचा तो यह देखकर थोड़ा हैरान हुआ कि मुझे किसी ने पहचाना ही नहीं। मैंने चेहरे पर मास्क लगाया था और टोपी पहनी हुई थी।
-
जब मैंने काउंटर पर बिल के लिए क्रेडिट कार्ड दिया तो मुझे लगा कि कार्ड पर नाम देखकर या बिल देते हुए यह मुझे पहचान लेंगे लेकिन सब कुछ उल्टा हुआ।
-
वह लोग अपना काम करने में इतना व्यस्त थे कि उन्होंने मेरी तरफ देखा ही नहीं। इस बात से मैं काफी रिलेक्स था कि किसी ने मुझे नहीं पहचाना।
-
इसी इंटरव्यू में विराट ने आईपीएल के इस सीजन में खुद को मिली गोल्डन डक के बारे में भी बात की और कहा कि गोल्डन डक मिलने से मुझे खुद पर हंसी आ गई थी। (All Photos: Virat Kohli Instagram)
