-
हाल ही drug scandal यानी डोप टेस्ट में फेल होने वाली रूस की जानी-मानी सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा इन दिनों मेक्सिको में छुट्टियां मना रही हैं। जहां पर वे अपनी दोस्त के साथ विकनी में नजर आईं। (Photo-Splash News)
-
गौरतलब है कि डोप टेस्ट में फेल होने के बाद न सिर्फ उनकी इमेज पर दाग लगा बल्कि उनका करिअर भी संकट की घड़ी का सामना कर रहा है। (Photo-Splash News)
लेकिन शारापोवा इन सभी बीती बातों को भुलाकर वीकेंड सेलिब्रेट करने के लिए अपनी दोस्त के साथ मेक्सिको जा पहुंची। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विकनी में वीकेंड एंजॉय करते हुए कुछ फोटोज को अपलोड किया है। (Photo-Splash News) -
मेक्सिको बीच पर अमेरिकन अभिनेत्री एवं कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर के साथ मारिया की बिकनी वाली तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। तस्वीरों में मारिया और चेल्सिया काफी अच्छे मूड में दिख रही हैं। (Photo-Splash News)
-
बता दें कि शारापोवा ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेनिस की दुनिया में नंबर 1 खिलाड़ी बनने से लेकर दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनने का सपना साकार किया। (Instagram)
-
मेक्सिको बीच पर अमेरिकन अभिनेत्री एवं कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर के साथ मारिया की बिकनी वाली तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन फोटोज को देखकर कहीं से लगता कि मारिया को डोप टेस्ट में फैल हो जाने पर किसी तरह की निराशा हो। (Photo-Splash News)
बता दें कि शारापोवा ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेनिस की दुनिया में नंबर 1 खिलाड़ी बनने से लेकर दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनने का सपना साकार किया। (Instagram) मेक्सिको समुद्र तट पर छुट्टियां मनाते हुए मारिया शारापोवा। (Instagram) -
हाल ही चेल्सिया ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है 'मैं अपना स्वीमसूट लाना भूल गई। मैंने सोचा…इसकी कौन परवाह करता है।' (Photo-Splash News)
वूमेन्स टेनिस एसोसिएशन की मौजूदा रैंकिंग में दुनिया की 7वीं नंबर की टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने, खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया कि वो पिछले 10 वर्षों से एक ऐसी दवा का सेवन कर रही थीं जिसे वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने 2016 की प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट में शामिल कर लिया था। (Instagram) विकनी में शारापोवा (Photo-Splash News) समुदंर किनारे कुछ इस अंदाज में पोज देतीं मारिया शारापोवा (विकनी में शारापोवा (Photo-Splash News)
