-
अपनी बैटिंग से फैन्स को खुश और बॉलर को निराश कर देने वाले विराट कोहली ने मुंबई में शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। मुंबई के वर्ली इलाके में बना यह सुपर लग्जरी अपार्टमेंट पूरे 34 करोड़ रुपए का है। हालांकि, विराट ने अभी इस खबर के पुख्ता होने की जानकारी नहीं दी है। फिर भी अगर यह सच हुआ तो आने वाले दिनों में युवराज और विराट के फैन्स को अलग-अलग बिल्डिंग में उन्हें देखने के लिए नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि युवराज ने पहले से ही इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट लिया हुआ है। देखिए विराट के होने वाले घर की कुछ तस्वीरें-
-
यह फोटो Omkar Realtors & Developers' residential project Omkar 1973 की वेबसाइट से ली गई हैं। खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने इसी प्रोजेक्ट में घर लिया है।(फोटो क्रेडिट- http://www.omkar1973.com)
-
विराट कोहली का अपार्टमेंट 5 बीएचके का है। (फोटो क्रेडिट- http://www.omkar1973.com)
विराट का अपार्टमेंट 35वें फ्लोर पर होगा, जबकि युवराज ने 29वें फ्लोर पर घर लिया हुआ है।(फोटो क्रेडिट- http://www.omkar1973.com) -
फिलहाल यह प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। इस वजह से विराट इसमें रह नहीं सकते। (फोटो क्रेडिट- http://www.omkar1973.com)
-
ये फोटोज 55-69 फ्लोर पर बने 3 बेडरूम फ्लैट के हैं। इन्हें कंपनी ने अपनी साइट पर पोस्ट किया हुआ है।(फोटो क्रेडिट- http://www.omkar1973.com)
-
(फोटो क्रेडिट- http://www.omkar1973.com)
-
(फोटो क्रेडिट- http://www.omkar1973.com)
