-
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने (शुक्रवार 22 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जमा दिया है। (Photo-espncricinfo)
-
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में अश्विन के साथ खेलने उतरे कोहली ने 143 रनों की पारी से अपने खेल को आगे बढ़ाया। बेहद सधे हुए अंदाज में खेलते हुए कोहली ने 281 गेंदों पर 24 चौके की मदद से अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय दोहरा शतक लगाया। (Photo-espncricinfo)
-
इसके अलावा विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान का यह पहला दोहरा शतक है। इससे पहले विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बतौर कप्तान बनाने का रिकॉर्ड मो. अजहरुद्दीन के नाम था। (Photo-espncricinfo)
-
कोहली का यह 12वां टेस्ट शतक है। कोहली और अश्विन के बीच अब तक 168 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आर. अश्विन इस समय 162 गेंदों का सामना करने के बाद 8 चौकों की मदद से 64 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। (PTI Photo)
-
विराट कोहली मैच के पहले दिन ही शतक लगा चुके थे। पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 90 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 302 रन था। (Photo-espncricinfo)
-
कोहली ने टेस्ट ही नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी मैच में भी अपना पहला दोहरा शतक लगाया। इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 197 रन था जो उन्होंने दिल्ली की तरफ से पाकिस्तान की सुई नार्दर्न गैस पाइप्स लिमिटेड टीम के खिलाफ 2008 में बनाया था। (पीटीआई फोटो)
