-
T20 World Cup: रविवार 16 अक्टूबर से T20 विश्वकप का आगाज हो गया। पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया (Sri Vs Nam) के बीच खेला जा रहा है। इससे पहले एक इवेंट के दौरान विश्वकप में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों के कप्तान एक साथ नजर आए। इन लोगों ने आईसीसी (ICC) के लिए फोटोशूट कराया। आइए देखें इस महाभिड़ंत से पहले किस अंदाज में नजर आए टीमों के कप्तान (Twitter/ICC):
-
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम एक साथ खिलखिलाते दिखे। (t20worldcup.com)
-
ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और इंगलैंड के जोस बटलर। (t20worldcup.com)
-
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और न्यूजीलैंड के स्किपर केन विलियमसन।(t20worldcup.com)
-
श्रीलंका के दासुन शनाका और नमीबिया के कप्तान गेरहर्ड एरासमस। (t20worldcup.com)
-
जिम्बाबवे के क्रेग इरविन और वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन। (t20worldcup.com)
-
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शकीब अल हसन के साथ साउथ अफ्रीका के स्किपर तेंबा बवुमा। (t20worldcup.com)
-
नीदरलैड और यूएई के कप्तान। (t20worldcup.com)
-
आयरलैंड और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान।(t20worldcup.com)
