-
2011 की विश्व विजेता टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Sreesanth को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शुक्रवार (15 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत के क्रिकेट करिअर पर लगे लाइफटाइम बैन को हटाने का फैसला सुनाया है। सर्वोच्च न्यायालय ने क्रिकेटर एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाने संबंधी BCCI अनुशासनात्मक समिति के 2013 के आदेश को दरकिनार कर दिया है। साथ ही यह भी कहा कि BCCI को श्रीसंत को सजा देने का अधिकार नहीं है। अपना निर्णय सुनाते हुए कोर्ट ने बीसीसीआई को इस मामले पर 3 माह के अंदर फैसला लेने को कहा है। क्योंकि जब तक BCCI का फैसला नहीं आएगा तब तक वह क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। न्यायालय ने कहा कि उसके आदेश का एस. श्रीसंत के खिलाफ लंबित आपराधिक कार्यवाही पर कोई असर नहीं होगा। कोर्ट का कहना है कि श्रीसंत को सजा की मात्रा को लेकर BCCI की अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा। क्रिकेट करिअर में आए तमाम उतार-चढ़ाव में श्रीसंत को अपनी पत्नी भुवनेश्वरी का साथ मिला। आखिरकार भुवनेश्वरी के धैर्य की परीक्षा खत्म हुई। क्योंकि पति पर लगे बैन ने तमाम जगह उनकी पत्नी को भी काफी कुछ सुनना पड़ा जिसका उन्होंने डटकर सामना किया और मौके पर सामने वाले को जवाब दिया। जानिए कैसा है भुवनेश्वरी और श्रीसंत का साथ। (All Pics- Facebook)
-
स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद जब श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा तो उस दौरान वह सुसाइड करना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी हमेशा उनका हौंसला बढ़ाती रहीं। वह हर मुश्किल वक्त में श्रीसंत के साथ चट्टान बनकर खड़ी रहीं। श्रीसंत ने एक इंटरव्यू में बताया था, "बैन लगने के बाद मैं सोचने लगा था कि मैं फिर से खेलूंगा या नहीं, मैं उस समय अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोच रहा था, लेकिन बाद में मुझे अपने पेरेंट्स का खयाल आया कि मेरे बिना उनका क्या होगा।''
श्रीसंत का कहना है कि जब वह जेल की सलाखों में थे तब घर पर उनकी पत्नी किचन में सोया करती थीं। भुवनेश्वरी भी घर में वही परेशानी महसूस करना चाहती थी जो जेल में उनके पति कर रहे थे। बता दें कि श्रीसंत की पत्नी जयपुर के शेखावत घराने की राजकुमारी हैं। -
श्रीसंत ने 12 दिसंबर साल 2013 में भुवनेश्वरी से शादी की थी। यह बात जानते हुए कि उनके होने वाले पति के क्रिकेट करिअर पर अजीवन बैन लग गया है। बता दें कि सितंबर माह 2013 में ही श्रीसंत पर बीसीसीआई की ओर से बैन लगाया गया था। फिर भी भुवनेश्वरी पीछे नहीं हटीं। उन्होंने श्रीसंत ने केरल के श्रीकृष्ण मंदिर में शादी की थी। लिहाजा 6 साल बाद उन्हीं कृष्ण ने भुवनेश्वरी की प्रार्थना सुनी और उनके पति को न्याय मिला।
-
बता दें कि सितंबर माह 2013 में ही श्रीसंत पर बीसीसीआई की ओर से बैन लगाया गया था। फिर भी भुवनेश्वरी पीछे नहीं हटीं। उन्होंने श्रीसंत ने केरल के श्रीकृष्ण मंदिर में शादी की थी। लिहाजा 6 साल बाद उन्हीं कृष्ण ने भुवनेश्वरी की प्रार्थना सुनी और उनके पति को न्याय मिला।
-
बैन को लेकर बिग बॉस के दौरान भी श्रीसंत की इमेज पर सवाल खड़े हुए। शो के दूसरे कंटेस्टेंट उन्हें अनाप-शनाप बोला तो पत्नी ने बिग बॉस के घर में आकर करारा जवाब दिया और सभी की बोलती बंद कर दी थी।
-
भुवनेश्वरी श्रीसंत से 9 साल छोटी हैं। शादी से पहले दोनों ने करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। फिलहाल दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। साल 2015 में श्रीसंत के घर बेटी ने जन्म लिया था और 2016 में उनके घर एक बेटे की किलकारी गूंजी थी।
