-  

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। खिताब जीतने के बाद महिला टीम की खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे। (Photo: PTI)
 -  
इस वक्त हर को भारतीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ कर रहा है। नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन से लेकर हर हिंदुस्तानी जमकर टीम की तारीफ कर रहा है। इस बीच स्मृति मंधाना और उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल काफी चर्चा में हैं। आइए दोनों की खूबसूरत तस्वीरों पर डालते हैं एक नजर: (Photo: PTI)
 -  
स्मृति मंधाना ने जीत का जश्न अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ भी मनाया। इस मौके पर पलाश स्टेडियम में मौजूद थे। (Photo: Palaash Muchhal/Insta)
 -  
पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उनके साथ स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी नजर आ रही हैं। दोनों ने तिरंगे को लपेट रखा है और हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ली है। (Photo: Palaash Muchhal/Insta)
 -  
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को लेकर कहा जा रहा है दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, पलाश ने एक कार्यक्रम में बताया था कि वह जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी। सोशल मीडिया पर दोनों की एक साथ कई तस्वीरें भी हैं। (Photo: Palaash Muchhal/Insta)
 -  
पलाश मुच्छल ने अपने हाथ पर खास टैटू भी बनवा रखा है। उनके हाथ पर ‘SM18’ लिखा हुआ है। यह टैटू स्मृति मंधाना के नाम, बर्थ डेट और जर्सी नंबर को दर्शाता है। उनका जन्मदिन 18 जुलाई को होता है और इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 नंबर की ही जर्सी भी पहनती हैं। (Photo: Palaash Muchhal/Insta)
 -  
कौन हैं पलाश मुच्छल पलाश मुच्छल इंदौर के मारवाड़ी परिवार से हैं जो क्लासिकल सिंगर और फिल्म निर्माता हैं। इसके साथ ही वह समाजसेवी भी हैं। साल 2013 तक उन्होंने अपनी बहन पलक मुच्छल के साथ मिलकर देश और विदेश में कई स्टेज शो किया जिसमें करीब 25 मिलियन रुपये (390,000 अमेरिकी डॉलर) जुटाया था जिससे उन्होंने हृदय रोग से पीड़ित 885 बच्चों की जान बचाने में मदद की थी। (Photo: Palaash Muchhal/Insta)
 -  
पलाश मुच्छल ने 2014 में ‘ढिश्कियाऊं’ से बॉलीवुड में बतौर कंपोजर कदम रखा था। ‘भूमि’, ‘तेरे बिन लादेन: डेड और अलाइव’ जैसी फिल्मों में हिट गाने दे चुके हैं। (Photo: Palaash Muchhal/Insta) हरमनप्रीत कौर का भांगड़ा तो प्रतीका का व्हील चेयर पर आना, भावुक कर देंगी भारत के बेटियों की ये तस्वीरें