-
भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है। लेकिन क्रिकेटर्स की बेटियों की बात आए तो लोगों की नजरें सिर्फ उनके ग्लैमर या लाइफस्टाइल पर नहीं, बल्कि उनकी शिक्षा और करियर पर भी टिक जाती हैं। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली दोनों ही इस मामले में सबका ध्यान खींचती हैं। (Photo Source: @sachintendulkar/instagram)
-
दोनों न सिर्फ ब्यूटी और ग्रेस की मिसाल हैं, बल्कि अपनी शिक्षा और उपलब्धियों के दम पर आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। आइए जानते हैं, सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के शिक्षा के सफर के बारे में। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
-
सारा तेंदुलकर की शिक्षा और करियर
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ। सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की, जो मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। (Photo Source: @sachintendulkar/instagram) -
इसके बाद, सारा ने लंदन के University College London (UCL) से बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। यही नहीं, सारा ने आगे बढ़ते हुए Clinical and Public Health Nutrition में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की। (Photo Source: @sachintendulkar/instagram)
-
सारा की शिक्षा का फोकस चिकित्सा क्षेत्र पर था, और उन्होंने अपनी मां अंजलि तेंदुलकर से प्रेरित होकर स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया। सारा अब एक AfN-रजिस्टर्ड एसोसिएट न्यूट्रिशनिस्ट (ANutr) हैं और हेल्थ वेलनेस की फील्ड में काम कर रही हैं। (Photo Source: @sachintendulkar/instagram)
-
इसके अलावा, सारा मॉडलिंग भी करती हैं और सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं। उन्होंने Ajio Luxe जैसे ब्रांड के लिए मॉडलिंग की और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ कई ब्रांड्स को प्रमोट किया है। (Photo Source: @sachintendulkar/instagram)
(यह भी पढ़ें: रांची के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ती हैं MS Dhoni की बेटी जीवा, जानिए कितनी है फीस) -
साथ ही सारा का खुद का एक बिजनेस भी है – Sara Tendulkar Shop, जहां वह पर्सनलाइज्ड ‘ईयरली प्लानर’ बेचती हैं। उनके ब्रांडेड प्लानर की कीमत 2499 रुपए है। इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारा को बिजनेस भी अच्छी कमाई होती है। (Photo Source: @sachintendulkar/instagram)
-
सना गांगुली की शिक्षा और करियर
सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली भी शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं। सना गांगुली का जन्म 2001 में कोलकाता में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा कोलकाता के Loreto House School से पूरी की। (Photo Source: @souravganguly/instagram) -
पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहने वाली सना को आगे की पढ़ाई के लिए लंदन के University College London (UCL) में एडमिशन मिला, जहां उन्होंने इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
-
UCL में पढ़ाई के दौरान ही सना ने खुद को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखा। उन्होंने HSBC, KPMG, Goldman Sachs, Barclays और ICICI जैसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप कर के अनुभव हासिल किया। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
-
इसके अलावा वे Enactus नामक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन से भी जुड़ी रहीं, जो सोशल एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने का काम करता है। यहां उन्हें लीडरशिप स्किल्स और रियल वर्ल्ड बिजनेस चुनौतियों से निपटने का अनुभव मिला। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
-
सना की कॉर्पोरेट यात्रा PwC (PricewaterhouseCoopers) में इंटर्नशिप से शुरू हुई और बाद में उन्होंने Deloitte में इंटर्नशिप की। फिलहाल वे INNOVERV नाम की लंदन बेस्ड कंपनी में कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने यहां जूनियर कंसल्टेंसी की भूमिका निभाते हुए एक मजबूत पहचान बनाई है। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए बेटी की पढ़ाई पर सचिन तेंदुलकर ने खर्च की कितनी रकम, लंदन से पढ़ी हैं सारा)
