-
टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के नाम पर दर्ज हो गया है। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अब तक 170 पारियों में 284 छक्के लगाए हैं और टी20 के नए सिक्सर किंग बन गए हैं। (AP Photo)
-
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम है। धोनी ने बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में 281 पारियों में कुल 276 छक्के लगाए थे। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से कब के रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वो आईपीएल खेल रहे हैं। (AP Photo)
-
भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 224 पारियों में 273 छक्के लगाए हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद टी20आई से संन्यास ले लिया था। (AP Photo)
-
फॉफ डुप्लेसिस भी टी20 के धुरंधर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और वो टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले खिलाड़ी की सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। डुप्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में अब तक खेले 175 पारियों में 233 छक्के लगाए हैं। (AP Photo)
-
विराट कोहली इस लिस्ट में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। टी20आई से संन्यास ले चुके इस पूर्व भारतीय कप्तान ने टी20 क्रिकेट में 188 पारियों में कुल 227 छक्के लगाए थे। (AP Photo)
-
एरोन फिंच इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और वो अब अन्य टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। फिंच भी दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते थे। टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं और उन्होंने 168 पारियों में 187 छक्के लगाए हैं। (AP Photo)
-
इस लिस्ट में 7वें नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल मौजूद हैं। क्रिस गेल ने बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में 95 पारियों में 182 छक्के लगाए थे। हालांकि टी20 क्रिकेट में ओवरऑल सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है। (AP Photo)