-
8 मार्च से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, भारत इसको पहली बार होस्ट कर रहा है। इसके मैच भारत के छह शहरों कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, धर्मशाला, नई दिल्ली, मोहाली और नागपुर में होंगे। 3 अप्रेल 2016 तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का यह 6वां एडिशन होगा। इस बार इसमें दुनियाभर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में…
-
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी टी-20 वर्ल्ड कप के 30 मैचों में पांच बार जीरो पर आउट हुए हैं। आफरीदी पाकिस्तान के इकलौते और दुनिया के दूसरे ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने 10 हजार रन बनाकर 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आफरीदी 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। (Photo Source:AP)
-
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैचे खेले हैं, जिनमें वे पांच पर जीरो पर आउट होकर पैवेलियन लौटे हैं। (Photo Source:Reutuers)
-
श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या ने 18 मैच खेले, जिनमें से चार बार जीरो पर आउट हुए। (Photo Source:AP)
-
इंग्लैंड के ल्यूक राइट 22 मैचों में से 4 बार जीरो पर आउट हुए हैं। (Photo Source:Reutuers)
-
वेस्ट इंडीज के आंद्रे फ्लेचर ने आठ मैच खेले हैं, जिनमें से वे तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं वेस्ट इंडीज के दूसरे प्लेयर लेंडल सिमंस 10 मैचों में से 3 में जीरो पर आउट हुए हैं।
-
पाकिस्तान के कामरान अकमल 30 मैचों में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं।(Photo Source:Reutuers)
-
बांग्लादेश के इमरुल कायेस ने टी-20 वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में वे शून्य पर आउट होकर पैवेलियन वापस लौटे हैं।
-
भारत के खिलाड़ी आशीष नेहरा टी-20 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में से दो में शून्य पर आउट हुए हैं।
