
किसी ने 52 साल में खेला अपना अंतिम टेस्ट तो किसी ने 47 साल में किया डेब्यू , ये हैं उम्र को धत्ता बताने वाले क्रिकेटर
क्रिकेटर्स की उम्र पर काफी निगाहें होती हैं। 30 पार करते ही उनके दिन गिने जाने लगते हैं। उनके रिटायरमेंट और रिप्लेसमेंट की बात होने लगती है। हालांकि, क्रिकेट इतिहास में ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 50 साल की उम्र के बाद भी क्रिकेट खेला है।
