मोहम्मद अली ने दो दशकों तक बॉक्सिंग पर राज किया लेकिन उनके जीवन का सबसे बड़ा मैच साल 1971 में अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में जॉय फ्रॉजियर के खिलाफ लड़ा गया मुकाबला था। अली के जेल चले जाने के बाद जॉय हैवीवेट चैम्पियन बन गए थे। उस फाइट में जॉय हैवीवेट चैंपियन थे और अली चैलेंजर थे। इस मुकाबले को सदी का सबसे बड़ा मुकाबला करार दिया गया था। दोनों बॉक्सर के शानदार रिकॉर्ड थे। जॉय 26 मैंच लड़े थे और एक भी नहीं हारे थे। इनमें 23 बार उन्होंने सामने वाले को नॉक आउट किया था। वहीं अली ने 31 मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी और इनमें 25 नॉक आउट थे। यह मैच 15 राउंड चला था। ऐसा माना जाता है इस मैच में दर्शक दो भागों में बंटे हुए थे। जो अली समर्थक थे वे अश्वेत, प्रगतिशील और वियतनाम युद्ध के खिलाफ माने जाते थे। वहीं जॉय समर्थकों को श्वेत, रुढ़िवादी अमेरिका के समर्थक माना जाता था। मैच के बाद दोनों बॉक्सर्स को अस्पताल ले जाना पड़ा था। दोनों जज और रेफरी ने एक मत से जॉय को इस मैच का विजेता माना था। हालांकि अली ने इस निर्णय को मानने से मना कर दिया था।(AP Photo/File) 5 सितंबर 1960- साल 1960 के ओलंपिक में लाइट हैवीवेट मुकाबले में गोल्ड मैडल जीतकर अली चर्चा में आए। ये उनके जीवन का पहला बड़ा मुकाबला था। (AP Photo/John Rooney, File) -
प्रोफेशनल मुक्केबाजी की शुरुआत: 29 अक्टूबर साल 1960 में सिर्फ 18 साल की उम्र में अली ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग की शुरुआत की। सिर्फ 6 राउंड चले इस मैच में अली ने ट्यूनी हंसेकर को हराया था।प्रोफेशनल मुक्केबाजी की शुरुआत: 29 अक्टूबर साल 1960 में सिर्फ 18 साल की उम्र में अली ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग की शुरुआत की। सिर्फ 6 राउंड चले इस मैच में अली ने ट्यूनी हंसेकर को हराया था। (AP Photo/File)
-
पहला हैवीवेट टाइटल: 25 फरवरी साल 1964 में अली ने सोनी लिस्टन को 6 राउंड चले मैच में हराकर हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया। अली की उम्र उस समय सिर्फ 22 साल थी।
-
अपने टाइटल के आठ सफल मैचों के बाद अली का ये नौवां हैवीवेट चैम्पियनशिप मैच था। अली ने इस मैच में जोरा फ्लाई को 7 राउंड में धूल चटा दी थी। अमेरिकी सेना में भर्ती होने से मना करने पर जेल जाने से पहले अली का यह आखिरी मैच था।(AP Photo/Ed Kolenovsky, File)
26 अक्टूर साल 1970 में अपनी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद अली करीब साढे़ तीन साल बाद फिर रिंग मे लौटे और जैरी क्वैरी को तीसरे राउंड में धूल चटाई। 31 मार्च 1973 में केन नॉर्टन के खिलाफ अली ने दूसरे बार शिकस्त खाई। नॉर्टन ने अली का जबड़ा तोड़ दिया था। हालांकि छह महीने बाद अली ने नॉर्टन रिंग में हरा दिया। जनवरी 29 1974 में अली और जॉय एक बार फिर आमने-सामने थे। अली ने इस फाइट में जॉय से अपनी हार का बदला लिया। (AP Photo/File) -
31 मार्च 1973 में केन नॉर्टन के खिलाफ अली ने दूसरे बार शिकस्त खाई। नॉर्टन ने अली का जबड़ा तोड़ दिया था। हालांकि छह महीने बाद अली ने नॉर्टन रिंग में हरा दिया। जनवरी 29 1974 में अली और जॉय एक बार फिर आमने-सामने थे। अली ने इस फाइट में जॉय से अपनी हार का बदला लिया। (AP Photo/File)
-
जनवरी 29 1974 में अली और जॉय एक बार फिर आमने-सामने थे। अली ने इस फाइट में जॉय से अपनी हार का बदला लिया। (AP Photo/File)
-
1974 में ही अली ने फॉरमैन के खिलाफ रंबल इन द जंगल मैच लड़ा। अली ने आठवें राउंट में फॉरमैन के नॉक आउट कर दिया था। (AP Photo/File)
साल 1975 में एक बार फिर जॉय फ्रेजर और अली आमने सामने थे। 15 राउंड चले इस मैच में अली ने बाजी मारी। इस मैच में अली के शरीर का तापमान 100 डिग्री तक पहुंच गया था। अली ने इस फाइट को मौत होने की कगार तक पहुंचाने वाली बताया था। सदी का सबसे बड़े मुकाबले के बाद जॉय और अली दो बार साल 1974 और 75 में भी लड़े और ये दोनों मैच अली ने जीते लेकिन जैसी चर्चा पहले मैच की हुई वैसी अगले दोनों मैचों की नहीं हुई। (photo- express Archives)
