-
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो भी करते हैं वह हमेशा से जरा हटकर होता है। हाल ही में उन्होंने नया हेयरकट कराया है। (Source: @aalimhakim/instagram)
-
अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर वो चर्चा में आ गए हैं। उनका नया लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस लेटेस्ट लुक में वो काफी गजब के लग रहे हैं। (Source: @aalimhakim/instagram)
-
कुछ समय पहले धोनी की कुछ फोटोज सामने आई थीं जिसमें वह लंबे बालों में नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने अब अपने लंबे बालों को सेट कराकर उनमें कलर करवा लिया है। (Source: @aalimhakim/instagram)
-
ये नया हेयरस्टाइल धोनी को हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया है। इन तस्वीरों को आलिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। (Source: @aalimhakim/instagram)
-
धोनी ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने, काला चश्मा लगाए डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिम हकीम ने लंबे बालों वाली तस्वीरों और नए लुक को लेकर एक कहानी भी शेयर की है। (Source: @aalimhakim/instagram)
-
आलिम हकीम ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हमने पास्ट में कई तरह की अलग-अलग हेयरस्टाइल बनाई है। लेकिन पिछले IPL से पहले जब हर कोई अपने बालों को छोटा करा रहा था, उस समय माही भाई ने मुझे अपनी एक फोटो दिखाई थी।” (Source: @aalimhakim/instagram)
-
हकीम ने आगे लिखा, “वो तस्वीर उनके एक फैन ने बनाई थी, जिसमें उनका हेयरस्टाइल कुछ अलग सा था। धोनी ने मुझे वैसी हेयरस्टाइल बनाने के लिए कहा, तो मैंने उनसे बाल बढ़ाने की बात कही।” (Source: @aalimhakim/instagram)
-
उन्होंने लिखा, “धोनी ने वादे के मुताबिक अपने बालों को बढ़ाया और अब मैंने उन्हें नया हेयरस्टाइल दे दिया है। मैं माही भाई के लंबे बालों का फैन रहा हूं और मुझे उन्हें यह स्टाइल देने में बहुत मजा आया।” (Source: @aalimhakim/instagram)
-
बता दें, आलिम हकीम बॉलीवुड के टॉप हेयर ड्रेसर हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टर्स को नए हेयस्टाइल्स दिए हैं, जिसमें ‘रॉकस्टार’, ‘बर्फी’, ‘रोबोट’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड, टॉलीवुड और इंडियन क्रिकेट टीम के हर बड़े स्टार भी उनके यहां हेयर कटिंग कराने आते हैं। (Source: @aalimhakim/instagram)
-
वहीं, धोनी हमेशा से ही अपने बालों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने जब क्रिकेट जगत में कदम रखा था तब वह लंबे बाल रखते थे। साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने छोटे बाल कराए थे। (Source: @aalimhakim/instagram)
(यह भी पढ़ें: अगर 80 के दशक के बॉलीवुड एक्टर्स बनते Avengers तो कैसा होता उनका लुक, AI ने क्रिएट की ये तस्वीरें)