-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। लेकिन उनकी बेटी जीवा सिंह धोनी भी किसी स्टारकिड से कम नहीं हैं। जीवा अक्सर अपने पिता के साथ अलग-अलग फंक्शन में नजर आती हैं। (Photo Source: @ziva_singh_dhoni/instagram)
-
साल 2015 में जन्मी जीवा ने कम उम्र मे ही अपनी क्यूटनेस से इंस्टाग्राम पर करीब 2.8 मिलियन फॉलोअर्स बना ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी की बेटी जीवा किस स्कूल में जाती है और वहां की फीस कितनी है। (Photo Source: @ziva_singh_dhoni/instagram)
-
बता दें, जीवा 9 साल की है और वह रांची के सबसे महंगे स्कूल ‘टॉरियन वर्ल्ड स्कूल’ में चौथी क्लास की छात्रा है। इस स्कूल को रांची में टीडब्ल्यूएस इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है, जो शहर के सबसे बडे़ स्कूलों में शामिल है। (Photo Source: tws.edu.in)
-
‘टॉरियन वर्ल्ड स्कूल’ CBSE बोर्ड का स्कूल है, जिसकी स्थापना अमित बाजला ने 2008 में की थी। इस स्कूल में सभी तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती हैं। (Photo Source: tws.edu.in)
-
स्कूल में पढ़ाई के अलावा स्पोर्ट्स और आर्ट्स सहित कई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी कराई जाती है। स्कूल कैंपस में ऑर्गेनिक खेती से लेकर घुड़सवारी तक, तमाम चीजों की सुविधा हैं। (Photo Source: tws.edu.in)
-
बात करें फीस की तो स्कूल के वेबसाइट पर दी गई Fee Structure 2024-25 के मुताबिक, LKG से 8वीं कक्षा तक की सालाना फीस 2 लाख 65 हजार है। (Photo Source: tws.edu.in)
-
वहीं, इस स्कूल में कक्षा 2 से 8वीं तक की फीस 2 लाख 95 हजार रुपये है। जबकि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की फीस 3 लाख 25 हजार रुपये सालाना है। (Photo Source: tws.edu.in)
-
अगर यहां कोई बच्चा बोर्डिंग में रहकर पढ़ना चाहता है तो उन्हें LKG से 8वीं कक्षा तक के लिए 4 लाख 70 हजार रुपये फीस देनी होगी। जबकि, 9वीं से 12वीं क्लास तक की फीस 5 लाख 10 हजार रुपये सालाना है। (Photo Source: tws.edu.in)
(यह भी पढ़ें: जानिए धरती पर कहां रखा जाता है सैटेलाइट का कचरा, आम इंसानों का पहुंचना है नामुमकिन)