-
भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल ने अपने पहले वनडे मैच में ही शतक जड़कर भारत को हरारे के मैदान पर खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से जीत दिलाई। पारी की शुुरुआत करने वाले राहुल शनिवार को डेब्यू मैच में शतक जड़कर उन गिने-चुने क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पहले ही मैच में सैकड़ा ठोंक दिया। राहुल ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज हैं। (BCCI)
डेनिस एमिस, इंग्लैण्ड डेनिस अपने वनडे कॅरियर के पहले मैच में सेंचुरी बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने 24 अगस्त, 1972 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 गेंद में 103 रन बनाए थे। (MCC) डेसमंड हेन्स, वेस्टइंडीज हेन्स के नाम पर पर्दापण वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 22 फरवरी, 1978 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में 136 गेंदों में 148 रन बनाए थे। (WIC) एंडी फ्लावर, जिम्बाब्वे विकेटकीपर एंडी ने 1992 वर्ल्ड कप के दौरान अपने पहने मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे। (ICC) सलीम इलाही, पाकिस्तान बिना किसी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अनुभव के सलीम को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। 19 साल की उम्र में इलाही ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मैच में 133 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली। (PCB) मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड 10 जनवरी, 2009 को मार्टिन ने ऑकलैंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 122 रनों की पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी आमद दर्ज कराई। (ICC) कॉलिन इनग्राम, दक्षिण अफ्रीका कॉलिन ने इंटरनेशन वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करते हुए 126 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच में हाशिम अमला ने भी शतक जड़ा था। (ICC) रॉब निकोल, न्यूजीलैंड रॉब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 अक्टूबर, 2011 को हरारे में 108 रन बनाए थे। वह गप्टिल के बाद पहले मैच में शतक बनाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं। (ICC) फिल ह्यूज, ऑस्ट्रेलिया दिवंगत फिल अपने पहले मैच में ही सबको प्रभावित करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न में 11 जनवरी 2013 को 129 गेंदों में 112 रन बनाए थे। (CA) माइकल लम्ब, इंग्लैण्ड अपने पहले एकदिवसीय मैच में खेलते हुए फिल ने 28 फरवरी 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 117 गेंदों में 106 रन बनाए थे। हालांकि फिर भी इंग्लैण्ड की टीम मैच हार गई थी। (ECB) मार्क चापमैन, हॉन्गकॉन्ग मार्क ने 2015-17 आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप के दौरान 16 नवंबर 2015 को यूएई के खिलाफ खेलते हुए 116 गेंंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी। (ICC)
