-
क्रिकेट जगत में बाएं हाथ के मुकाबले दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या ज्यादा रही है। बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्सर अपने खेल से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। क्रिकेट इतिहास में बाएं हाथ के बल्लेबाज दाएं हाथ के बल्लेबाजों से ज्यादा सफल रहे हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने क्रिकेट को कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे दिए, जिन्होंने बाएं हाथ की बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी सालों तक धमाकेदार प्रदर्शन करती रही। वहीं वेस्टइंजीड की तरफ से खेलते हुए ब्रायन लारा अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। सनथ जयसूर्या और कुमार संगाकारा ने श्रीलंका टीम को काफी समय तक टॉप पर बरकरार रखा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारत को सफल टीम बनाने में कामयाबी हासिल की। आइए जानते हैं मौजूदा समय के पांच ऐसे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में जिनकी बल्लेबाजी को देख अच्छा से अच्छा गेंदबाज घबराने लगता है।
-
इयोन मॉर्गन : इंग्लैंड टीम के मौजूदा कप्तान इयोन मॉर्गन वनडे और टी-20 के खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। टी-20 मैचों के 69 पारियों में मॉर्गन ने 29.96 की औसत से 1678 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका अधिकतम स्कोर 85 रहा है। छोटे फॉर्मेट के अंदर मॉर्गन काफी खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं।
-
शिखर धवन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे सीरीज अपने बल्ले से रन बरसाने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की गिनती दुनिया के टॉप सलामी बल्लेबाजों में की जाती है। पिछले कुछ समय से धवन लगातार रन बना रहे हैं। 102 वनडे मैचों में धवन ने 13 शतक और 25 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
क्विंटन डी कॉक : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बेहद कम समय में एक नया मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। डी कॉक ने 90 वनडे मैचों के दौरान 3860 रन बनाए हैं। इस समय डी कॉक चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके खेलने के स्टाइल से क्रिकेट के दुग्गज काफी प्रभावित हुए हैं। डेविड मिलर : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भले ही इन दिनों फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन वो अपनी टीम के मैच विनर प्लेयर माने जाते हैं। टी-20 और वनडे में मिलर अपनी बल्लेबाजी से अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। मिलर ने 105 वनडे और 60 टी-20 मैचों में कुल 3573 रन बनाए हैं। -
