-
KKR vs KXIP: पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित आईपीएल टी20 के 14वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ़ बल्लेबाज़ी के दौरान शॉट खेलते कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल। कोलकाता ने खराब शुरुआत के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब को 13 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से हरा दिया। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)
-
आंद्रे रसेल : केकेआर ने जिन दो खिलाड़ियों को इस साल रिटेन किया था, उनमें एक नाम आंद्रे रसेल का भी शामिल था। आंद्रे रसेल ने 34 आईपीएल मैचों में 574 रन और 34 विकेट अपने नाम किए हैं। रसेल इस साल आईपीएल से पहले जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। केकेआर के लिए रसेल का पूरा टूर्नामेंट में खेलना बेहद जरूरी है।
-
KKR vs KXIP: रसेल ने 36 गेंदों में लगभग 184 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)
-
KKR vs KXIP: अपनी इस पारी में रसेल ने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)
-
KKR vs KXIP: यूसुफ पठान ने 24 गेंदों में कोलकाता के लिए 28 रनों की पारी खेली। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)