-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। (Photo: IndianPremierLeague/X)
-
जो भी टीम जीतेगी उसके नाम आईपीएल 2025 की ट्रॉफी होगी। आईपीएल की ट्रॉफी कई मायने में खास होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत की कौन सी लाइन लिखी है और इसका क्या मतलब है। आईए जानते हैं: (Photo: IndianPremierLeague/X)
-
ये हैं संस्कृत की लाइन
आईपीएल की ट्रॉफी पर जो संस्कृत में लाइन लिखी गई है वो ‘यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोतिहि’ है। (Photo: IndianPremierLeague/X) -
क्या है इसका अर्थ
‘यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोतिहि’ का हिंदी में मतलब होता है- जहां प्रतिभा को अवसर प्राप्त होता है’। जो आईपीएल के मूल मंत्र को दर्शाता है यानी जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। (Photo: IndianPremierLeague/X) -
वहीं, आईपीएल की ट्रॉफी के पिछले संस्करणों में विजेताओं का नाम भी लिखा जाता है। (Photo: IndianPremierLeague/X)
-
क्या सोने की होती है ट्रॉफी
गोल्डन कलर की चमचमाती हुई आईपीएल की ट्रॉफी पूरी तरह से सोने की नहीं बनी होती है। इसे सोना, चांदी और एल्युमिनियम समेत कई अन्य धातुओं को मिलाकर बनाया जाता है। इसपर गोल्ड की पॉलिश की जाती है जिसके चलते ये चमचमाती है। (Photo: IndianPremierLeague/X) -
कौन बनाता है ट्रॉफी
आईपीएल की ट्रॉफी का निर्माण ज्वेलरी कंपनी औरा (Orra) करती है जो साल 2008 से लगातार इसका निर्माण करती है रही है। (Photo: IndianPremierLeague/X) -
कितनी में बनती है ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी के ओरिजिनल या फिर रिप्लिका ट्रॉफी की कीमत का खुलासा बीसीसीआई ने कभी नहीं किया है। हालांकि, की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस ट्रॉफी की कीमत 30 से 50 लाख रुपये के बीच आंकी गई है। (Photo: IndianPremierLeague/X) IPL 2025 Final: अहमदाबाद में RCB बनाम PBKS का महामुकाबला, शंकर महादेवन ने दी जवानों को श्रद्धांजलि, गूंजा देशभक्ति का सुर, देखें खूबसूरत तस्वीरें