-
IPL 2025 का महामुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहली बार खिताब जीतने के लिए आमने-सामने हैं। स्टेडियम में रोशनी की चकाचौंध, हजारों की भीड़ और खिलाड़ियों का जोश इस फाइनल को एक ऐतिहासिक पल बना रहा है। (Photo Source: IPL – Indian Premier League/Facebook)
-
स्टार्स की मौजूदगी ने बढ़ाया जोश
इस बड़े मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट लीजेंड एबी डिविलियर्स और ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। दोनों दिग्गज अपने-अपने पूर्व फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करते नजर आए। खास बात यह है कि डिविलियर्स का नाम RCB की बैडलक से भी जोड़ा जाता रहा है, लेकिन इस बार फैंस को उम्मीद है कि उनके आशीर्वाद से RCB का खिताबी सूखा खत्म होगा। (Photo Source: IPL – Indian Premier League/Facebook) -
शंकर महादेवन की शानदार परफॉर्मेंस
मैच की शुरुआत से पहले मशहूर गायक शंकर महादेवन ने एक भावुक परफॉर्मेंस के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल जवानों और पहलगाम त्रासदी में जान गंवाने वालों को याद किया। उनका प्रदर्शन दर्शकों की आंखें नम कर गया और माहौल को देशभक्ति से भर दिया। (Still From JioHotstar) -
RCB और PBKS – किसका सपना होगा साकार?
RCB की कमान इस बार राजत पाटीदार के हाथों में है, जबकि टीम की सबसे बड़ी ताकत विराट कोहली का बल्ला और जोश हेजलवुड की गेंदबाजी है। बेंगलुरु इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक चुकी है। इस बार टीम का मकसद सिर्फ एक है—इतिहास रचना। (Still From JioHotstar) -
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की अगुवाई शांत और धैर्यवान शॉर्टलिस्ट कप्तान श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है और अब वह खिताबी सूखे को खत्म करने को तैयार है। (Photo Source: IPL – Indian Premier League/Facebook)
-
श्रेयर अय्यर – RCB के लिए सबसे बड़ा खतरा
अगर RCB को पहली बार ट्रॉफी जीतनी है, तो उन्हें एक खिलाड़ी से खास सावधान रहना होगा—श्रेयस अय्यर। उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर 7 पारियों में 363 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 (42 गेंदों में) रहा है। इस मैदान पर उनका औसत 121 है, जो किसी भी टीम के लिए डरावना आंकड़ा है। (Still From JioHotstar) -
नतीजा जो भी हो, जीत क्रिकेट की होगी
RCB और PBKS दोनों ने IPL इतिहास में कई बार दर्शकों को रोमांचित किया है, लेकिन खिताब कभी नहीं जीत पाए। आज का दिन इनमें से किसी एक टीम के लिए नया इतिहास रचने का मौका है। (Photo Source: IPL – Indian Premier League/Facebook) -
स्टेडियम की भीड़, बड़े सितारे, देशभक्ति से भरा माहौल और क्रिकेट का जुनून—IPL 2025 का फाइनल हर मायने में खास है। अब देखने वाली बात यह है कि कौन बनेगा IPL का नया चैंपियन? (Still From JioHotstar)
(यह भी पढ़ें: इस स्कूल में पढ़ते हैं IPL में तहलका मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप!)