-
1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा का जन्मदिन था। और इसी दिन IPL 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बीच खेला गया। (Source: ESPNcricinfo)
-
एक तरफ अनुष्का शर्मा अपना 35वां जन्मदिन मना रही थीं। तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। (Source: ESPNcricinfo)
-
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के बीच घमासान देखने को तो मिला ही, वहीं मैच के बाद उससे भी बड़ा घमासान देखने को मिला। (Source: ESPNcricinfo)
-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ग्राउंड पर मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। तो वहीं मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के गौतम गंभीर के बीच भिड़ंत हो गई। (Source: ESPNcricinfo)
-
नवीन-उल-हक मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान कोहली से बहस करते दिखे थे। इसके बाद नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया और वहां से ये मामला और ज्यादा बढ़ गया। वहीं इस दौरान गौतम गंभीर अंपायर से गुस्से में कुछ बात करते नजर आए। (Source: ESPNcricinfo)
-
विवाद के बाद विराट कोहली लखनऊ के खिलाड़ी काइल मायर्स के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते दिखे, तभी गौतम गंभीर वहां आते हैं और मायर्स को अपने साथ ले जाने लगते हैं। गौतम गंभीर का ऐसा रवैया देख विवाद ने तूल पकड़ लिया। (Source: Still from Match)
-
विराट कोहली इसके बाद कुछ कहते हुए नजर आए, जिसे सुनने के बाद गौतम गंभीर पीछे मुड़ते हैं और काफी गुस्से में दिखाई देते हैं। यहां से विराट और गंभीर आमने-सामने हुए और दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। (Source: ESPNcricinfo)
-
वहीं, अब इस मामले में IPL की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है। IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही IPL कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं। तो वहीं नवीन-उल-हक भी IPL कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं।(Source: Still From Match)
-
इन खिलाड़ियों ने अपने अपराध को मान लिया है। इनके बीच हुई लड़ाई पर संज्ञान लेते हुए तीनों पर जुर्माना लगाया गया है। IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत BCCI ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया, जबकि नवीन-उल-हक पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा। (Source: Still From Match)
-
अब सवाल ये है कि इन खिलाड़ी पर जो जुर्माना लगा उसकी रकम कितनी है। तो बता दें, विराट कोहली को RCB ने 15 करोड़ में रिटेन किया था। उनको 100% मैच फीस यानी 1.07 करोड़ रुपए देने होंगे। (Source: ESPNcricinfo)
-
गौतम गंभीर को IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए 100% मैच फीस यानी 25 लाख रुपए देने होंगे।(Source: ESPNcricinfo)
-
वहीं, नवीन उल हक को 50% मैच फीस यानी 1.75 लाख रुपए गवाना होगा। (Source: ESPNcricinfo)
