भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। आगरा के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीप्ति शर्मा ने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि वे कभी भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। मैदान पर जितनी शानदार दीप्ति की गेंदबाजी है उतनी ही दिलचस्प उनके क्रिकेट सफर की कहानी भी है। उनका क्रिकेट में आना महज एक स्टंप से हुआ है। जानिए क्रिकेट में कैसे हुई दीप्ति की एंट्री। (All Photos- Instagram Deepti Sharma) दीप्ति का पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है। दीप्ति में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के गुर हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से गेंदबाजी करती हैं। जब वो 9 साल की थी तभी से क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी थी। -
उनके बड़े भाई सुमित शर्मा उत्तर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं। जब दीप्ति छोटी थीं तो अपने भाई के साथ मैदान पर जाने के लिए बोलती थीं। एक दिन वे भाई का क्रिकेट मैच देखने पहुंची। यहां पर दीप्ति ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी।
भाई सुमित जब क्रिकेट खेल रहा था तो गेंद दीप्ति के पास जा पहुंची। जब सुमित ने दीप्ति से गेंद फेकने को कहा तो उन्होंने करीब 50 मीटर की दूरी से सीधी स्टंप पर मारी। इसी दौरान भारतीय महिला टीम की चयनकर्ता हेमलता काले ने उन्हें देखा और दीप्ति के भाई से कहा, तुम अपनी बहन को क्रिकेट खिलाओ एक दिन वो टीम इंडिया में खेलेगी। -
फिर क्या दीप्ति को पिता और भाई से क्रिकेट खेलने की परमीशन मिल गई। क्रिकेट में दीप्ति ने पहले बतौर गेंदबाज अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने ऑफ स्पिनर के तौर पर खुद को निखारा। दीप्ति ने 28 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में दीप्ति ने दो विकेट झटके थे। उस मैच में भारतीय महिला टीम ने जीत हासिल की थी। उस जीत से टीम ने लगातार सात हार का सिलसिला भी तोड़ा था। दीप्ति शर्मा को उस मैच में बेस्ट प्लेयर चुना गया था।
-
दीप्ति के पिता भगवान सिंह का कहना है कि जब दीप्ति 9 साल की थी तब उस समय भाई सुमित Eklavya Stadium प्रैक्टिस करने जाता था, तो वह साथ में जाती थी।
-
दीप्ति के भाई का कहना है कि आमतौर पर लड़कियों को बचपन से वूमेंस ड्रेस और ज्वैलरी पसंद होती है, लेकिन उनकी बहन ने बचपन से अब तक कभी भी सलवार सूट नहीं पहना है। यहां तक कि उसने कान भी नहीं छिदवाए।
-
जब वह आठ साल की थी, तब मां ने कोशिश की, लेकिन दीप्ति ने चीखकर साफ मना कर दिया। वो हमेशा जींस-टीशर्ट या शर्ट पहनती थी। जूते भी उसे स्पोर्ट्स ही पसंद हैं। दीप्ति हनुमानजी की भक्त है।
