-
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद टीम के लिए यह कतई आसान नहीं होने वाला है। पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम साबित रहे हैं। हालांकि, तीसरा मैच जीतने के बाद टीम का मनोबल कुछ हद तक जरूर बढ़ा होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले तीन मैचों के दौरान दो अर्धशतक और दो शतक जड़ फॉर्म का परिचय दे चुके हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम को अगर इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना है तो बल्लेबाजों को बल्ले से दम दिखाना होगा। आइए एक नजर डालते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने इंग्लैंड की धरती अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।
-
सचिन तेंदुलकर – भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड इंग्लैंड में शानदार रहा है। सचिन ने पहली बार साल 1990 में इंग्लैंड का दौरा किया था। इंग्लैंड में सचिन ने 4 शतक व 8 अर्धशतक की मदद से 54.31 के औसत से रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 का रहा। इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर सचिन ने कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 1575 रन बनाने में कामयाब रहे। अंतिम बार साल 2011 में सचिन ने इंग्लैंड का दौरा किया था।
राहुल द्रविड़ – भारतीय टेस्ट टीम में आज भी राहुल द्रविड़ की कमी खलती है। द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के दीवार कहे जाते रहे हैं। द्रविड़ ने कई टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को मुश्किलों से निकालने का काम किया है। सचिन के बाद इंग्लैंड में रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ नंबर दो पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड में 13 मैचों की 23 पारियों में 3 बार नबाद रहते हुए 68.80 के औसत से 1376 रन बनाए थे। इस दौरान द्रविड़ ने 6 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। सुनील गावस्कर – पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड में शानदार रहा है। गावस्कर ने इंग्लैंड में खेले गए 16 मैचों की 28 पारियों में 41.14 की औसत से 1152 रन बनाए थे। इस दौरान गावस्कर ने एक दोहरा शतक भी लगाया। दिलीप वेंगसकर – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 48 के औसत से 960 रन बनाए थे। इस दौरान वेंगसरकर के बल्ले से 960 रन निकले थे। -
सौरव गांगुली – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली अपनी शानदार कप्तानी के लिए जाने जाते रहे हैं। गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम को कई मुश्किलों से निकालने का काम किया है। गांगुली ने इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 65 के औसत से 915 रन बनाए थे।
