-
Ind Vs Pak: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है। पिछले वर्ल्ड कप वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने हुए हैं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उन मैचों के बारे में जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया और उस दौरान कौन-सा खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-
1992
वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारत और पाकिस्तान का पहली बार आमना-सामना 4 मार्च 1992 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। इस मैच में भारत ने 43 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ दे मैच चुने गए थे। -
1996
भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी भिड़ंत 9 मार्च 1996 को बेंगलुरु में हुई। टीम इंडिया ने यह मैच 39 रनों से जीता था। इस मैच में नवजोत सिद्धू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। -
1999
तीसरी भिड़ंत 8 जून 1999 तो इंग्लैंड के मैनचेस्टर मे हुई। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। इस मैच में वेंकटेश प्रसाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। -
2003
1 मार्च 2003 को अफ्रीका के सेंचुरियन में हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। -
2011
पांचवी बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 30 मार्च 2011 में मोहाली में हुआ। टीम इंडिया ने यह मैच 29 रनों से जीत था। इस मैच में भी सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। -
2015
15 फरवरी 2015 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत और पाकिस्तान छठी बार आमने-सामने हुए। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था। इस मैच में विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। -
2019
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की सातवीं भिड़ंत इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 16 जून 2019 को हुई। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हराया। इस मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
(Photos Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर की एक पारी ने दो दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के करियर पर लगा दिया ब्रेक)
