-
पाकिस्तान टीम के कप्तान के शाहिद आफरीदी से उनकी टीम के फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन इस बार भी वही हुआ जो वर्ल्ड कप में हर बार होता है। ऐसे में फैंस का गुस्सा फूटना लाजिमी था, सो फूट रहा है। मैच से पहले पाकिस्तान फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी कैंपेन चलाया था। 'मौका-मौका' के जरिए उन्होंने टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ाया था, लेकिन अब बारी इंडियन फैंस की है। ऐसे में पाकिस्तान टीम की मुश्किल बढ़ गई है। एक तरफ इंडियन फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं, तो दूसरी तरफ उन्हें पाकिस्तानी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। आइए डालते हैं हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम और उसके कप्तान शाहिद आफरीदी के साथ क्यो रहो रहा है?
-
टी20 विश्वकप में भारत को हराने पर न्यूड डांस करने का ऐलान करने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह से अफरीदी को फटकार लगाई। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शाहिद अफरीदी को जमकर गालियां दीं। उन्होंने ट्विट कर शाहिद को रिटायर होने की भी सलाह दी और कोच वकार यूनुस को मरने तक की सलाह दे डाली। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी अपलोड किया।
-
मैच से पहले ऐसी अटकलों लगाई जा रही थीं कि इस बार पाकिस्तान इतिहास बदलकर पहली बार वर्ल्ड कप में भारत को हरा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वर्ल्ड कप में उसे हराना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है।
-
विराट कोहली के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी20 विश्व कप के लीग में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।
-
भारत के खिलाफ मैच में शाहिद आफरीदी का बल्ला नहीं चल पाया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि कोहली ने उनसे जीत छीन ली। लेकिन उनकी सफाई फैंस को रास नहीं आ रही है।
-
पाकिस्तान ने जीत के लिए भारत के सामने 119 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
-
पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।
-
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना था।
-
आईसीसी विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत है और कोहली ने उसके खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया है।
-
ईडन गार्डंस पर भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है।
-
-
-
-
-
-
