-
India Vs England: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सैलरी में कितना फर्क है और दोनों टीमों में से किसे ज्यादा सैलरी मिलती है।
-
बता दें, भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सैलरी अलग-अलग तय होती है। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में रखता है, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट के अलग-अलग लेवल पर सैलरी देता है।
-
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के साथ तीन अलग-अलग तरह के कॉन्ट्रैक्ट करता है। इसमें एक कैटेगरी टेस्ट क्रिकेट खेलने वालों की है, दूसरी कैटेगरी सीमित ओवर क्रिकेट खेलने वालों की और तीसरी कैटेगरी उन खिलाड़ियों की है जो दोनों गेंदों यानी लाल और सफेद गेंदों से खेले जाने वाला क्रिकेट खेलते हैं।
-
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को चार कैटेगरी यानी A+, A, B और C ग्रेड के हिसाब से अलग-अलग सैलरी देता है। A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं A ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़, B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।
-
दूसरी तरफ, इंग्लैंड में लाल और सफेद दोनों गेंद से क्रिकेट खेलने वाले सभी क्रिकेटरों को 9 लाख पाउंड यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 9.10 करोड़ रुपये का सालाना सैलरी दी जाती है, जो की भारत के टॉप कैटेगरी A+ ग्रेड के खिलाड़ियों की तुलना में दो करोड़ रुपये ज्यादा है।
-
वहीं, इंग्लैंड में जो क्रिकेटर्स टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं उन्हें 6.5 लाख पाउंड यानी 6.57 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती है, जो भारत की A ग्रेड कैटेगरी की तुलना में 1.5 करोड़ ज्यादा है।
-
सीमित ओवर क्रिकेट खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 2.5 से 3.5 लाख पाउंड तक (2.53 से 3.54 करोड़ रुपये) सालाना सैलरी मिलती है, जो भारत के B और C ग्रेड के खिलाड़ियों की सैलरी से ज्यादा है।
-
यानी सैलरी के मुकाबले में भी इंग्लैंड भारत से आगे है। हालांकि दोनों टीमों की मैच फीस लगभग बराबर है। जहां भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम को एक टेस्ट मैच के लिए 14,500 पाउंड यानी 14.66 लाख रुपए मिलते हैं तो वनडे और टी20 के लिए उन्हें 4500 पाउंड यानी 4.55 लाख रुपए दिए जाते हैं।
(Photos Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: बुलेट प्रूफ जैकेट से राइफल तक, दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा हथियारों का मेला, देखें तस्वीरें)