-
विश्व कप टी20 के बेहद अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी दे दी है। इस हार से जहां रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान पिछड़ा वहीं पाक क्रिकेटर्स ने एक बड़ी कमाई का मौका भी गंवा दिया। अगर पाकिस्तान टीम ईडन गार्डंस पर भारत को शिकस्त देने में कामयाब हो जाती तो टीम औ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात तय थी। आगे की स्लाइड्स में जानें अहम बातें…
-
खेल वेबसाइट टोटल स्पोर्टेक के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी बीसीसीआई की तरह अपने क्रिकेटर्स के साथ करार करता है। जिसके मुताबिक भारत के खिलाफ जीत पर हर खिलाड़ी को 250 फीसद बोनस दिया जाता है।
-
खिलाड़ियों के साथ करार पीसीबी के किए गये करार के मुताबिक, अगर पाकिस्तान की टीम 50 या 20 ओवर का विश्व कप जीतती है तो उसे बोनस के तहत 400 फीसद बोनस दिया जाएगा जोकि मैच फीस पर होता है।
-
बेहतर प्रदर्शन कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को निजी प्रदर्शन के लिए भी गिफ्त के तौर पर बोनस देता है। इसके मुताबिक किसी भी मैच में शतक बनाने पर खिलाड़ी को 3 लाख रुपए का बोनस मिलता है। दोहरा शतक मारने पर यह राशि 3 से 5 लाख हो जाती है।
-
पीसीबी अपने गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें भी बोनस देता है। इसके तहत किसी एकदिवसीय मैच या टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने पर गेंदबाज को 3 लाख रुपए का बोनस मिलता है, जबकि टेस्ट की दोनों पारियों में 10 विकेट लेने पर 5 लाख रुपए का बोनस दिया जाता है।
-
विश्वकप के किसी भी प्रारुप में अब तक भारत से नहीं जीत पाया है। यही वजह है कि टी20 विश्व कप हो या फिर 50 ओवर के एकदिवसीय मुकाबले के विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जीत पर 250 फीसद का बोनस मिलता है।
-
मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी। (फाइल फोटो)
