-
भारत ने एडिलेड टी20 37 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरिज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 188 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने आॅस्ट्रेलिया को 151 रन पर समेट दिया। इस मैच के दौरान कई दिलचस्प रिकॉर्ड बने। इस मैच के नायक रहे विराट कोहली। उन्होंने नाबाद 90 रन बनाए। टी20 क्रिकेट में यह उनका 10वां 50 प्लस स्कोर था जो कि भारत की ओर से सर्वाधिक है। (Photo: AP)
-
इस मैच में सुरेश रैना ने 41 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वे दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। (Photo: AP)
-
जसप्रीत बुमराह ( फाइल फोटो, AP)
-
हार्दिक पंडया ने एडिलेड टी20 के जरिए डेब्यू किया। पहले ही मैच में उन्होंने भुला देने वाला रिकॉर्ड बनाया। उनके पहले ओवर में 19 रन बने और किसी भी पूर्णकालिक देश के खिलाड़ी का डेब्यू मैच में यह सबसे खराब प्रदर्शन है। हालांकि बाद में उन्होंने दो विकेट झटके। (Photo: AP)
-
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार पांच साल पहले 160 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया था। कंगारू टीम ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड टी20 में 197 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था। वे 15वीं बार 160 से ज्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए हारे हैं। (Photo: AP)