पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अमेरिकी मूल की शेनन मेरी से शादी की खबर को गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही है। अजहरुद्दीन ने लिखा, 'मेरी तीसरी शादी के बारे में जो खबर चल रही है, वो गलत है। कृपया खबर छापने से पहले तथ्यों की जांच कर लें।' ये है अजहर का ट्वीट mohammed azharuddin @mpazhar News about my 3rd marriage is incorrect and false. Please check facts before publishing आगे पढ़ें, 'महाराष्ट्र टाइम्स' ने क्या किया था दावा -
इससे पहले 'महाराष्ट्र टाइम्स' ने दावा किया था कि अजहर शनिवार को यूपी के शामली जिले पहुंचे थे, जहां उन्होंने शेनन मैरी का परिचय पत्नी के रूप में कराया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि अजहर अपने ड्राइवर जान मोहम्मद की मौत पर शोक प्रकट करने शामली गए थे, उस वक्त शेनन भी उनके साथ थीं। अजहर कुछ समय पहले पेरिस गए थे। उस वक्त उनकी और शेनन मैरी की तस्वीरें लीक हुई थीं। यह तस्वीर भी उसी वक्त की है। हालांकि, तब अजहर ने शेनन को सिर्फ दोस्त बताया था।
-
अजहरुद्दीन का पहला निकाह हैदराबाद की नौरीन से हुआ था। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ नाम जुड़ने के बाद दोनों का 1996 में तलाक हो गया था, जिसके बाद संगीता बिजलानी और अजहर ने शादी कर ली थी। ये दोनों कई साल साथ रहे, लेकिन फिर अलग हो गए।
-
अजहर का नाम ज्वाला गुट्टा के साथ भी जुड़ चुका है। एक समय इन दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा गरम रही थी, लेकिन बाद में उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था।
