
क्रिकेट की दुनिया में ऐसे तमाम खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस खेल से नई ऊचाइयों पर पहुंचाया। तमाम ऐसे भी हैं जिनका कुछ समय बाद करियर फ्लॉप साबित हुआ। बहरहाल, यहां हम आपको खेल की दुनिया के उन खिलाड़ियों से रूबरू करा रहे हैं जिनकी जिंदगी क्रिकेट से शुरू हुई और क्रिकेट के मैदान में ही खत्म हो गई। जी हां, क्रिकेट वर्ल्ड में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं जिनकी मौत क्रिकेट मैच के दौरान चोट लगने से हुई है। आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें मैदान पर लगी चोट के कारण गंवानी पड़ी अपनी जान। पहली फोटो साल 2014 में 26 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की गेंद लगने से मौत हो गई थी। शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर फ्लिप के सिर पर लगी। इसके बाद वह 3 दिनों तक कोमा में रहे और 27 नवंबर 2014 को उनका निधन हो गया। -
साल 2014 में 26 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की गेंद लगने से मौत हो गई थी। शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर फ्लिप के सिर पर लगी। इसके बाद वह 3 दिनों तक कोमा में रहे और 27 नवंबर 2014 को उनका निधन हो गया।
-
22 साल की उम्र में पाकिस्तान के जुल्फिकार भट्टी की मौत सीने में गेंद लगने से हुई थी। वह भी घरेलू मैच के दौरान पिच पर थे, तभी उनके सीने पर गेंद लगी और वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
-
इंग्लैंड के विल्फ स्लैक 1989 में गांबिया के एक घरेलू मैच के दौरान गिरे और वहीं उनका निधन हो गया। इससे पूर्व मैच में स्लैक चार बार बेहोश हुए। फिर उनकी जांच हुई लेकिन डॉक्टर्स स्लैक की मौत का कारण नहीं जान सके। उन्होंने महज 34 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ दी थी।

दक्षिण अफ्रीका के डेरिन रैंडाल का निधन 32 साल की उम्र में हुआ था। उनकी मौत साल 2013 में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद लगने से हुई थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रैंडाल दुनिया से जा चुके थे। 
इंग्लैंड के जॉर्ज समर्स की मौत भी सिर पर गेंद लगने से हुई थी। उनका निधन 25 साल की उम्र में ही हो गया था। 
पाकिस्तान के अब्दुल अजीज 1959 में कराची में एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में जोर से गेंद लगी और 18 साल के अजीज की अस्पताल पहुचंने से पहले ही मौत हो गई। 
भारत के पूर्व क्रिकेटर रमन लांबा प्वाइंट पर फिल्डिंग कर रहे थे कि बैट्स मैन ने जैसे ही शॉट खेला बॉल सीधा रमन के सिर पर लगी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वे संसार से रुखसत हो चुके थे। 
इग्लैंड के इयान फोली 1993 में घरेलू टूर्नामेंट के तहत डर्बीशायर की तरफ से वर्किंगटन के खिलाफ खेल रहे थे तभी उनकी आंख के नीचे गेंद लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई। 
साल 2012 में इंग्लैंड के रिचर्ड ब्यूमोंट की मौत 33 साल की उम्र में खेल के मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। इनके सिर पर भले ही गेंद न लगी हो लेकिन दुनिया को अलविदा उन्होंने मैदान पर ही कहा था।