-
इस वक्त AI जनरेटेड मॉडल जारा शतावरी का नाम काफी चर्चा में है। जारा शतावरी भारत की ओर से दुनिया के पहले एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल में पहुंची हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं ये एआई मॉडल और किसने बनाया है? (@zarashatavari/Insta)
-
दरअसल, दुनिया का पहला AI मॉडल्स का ब्यूटी कॉन्टेस्ट हो रहा है जिसे ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड्स (WAICA) के साथ मिलकर आयोजित कर रही है। इसने पहले मिस एआई पुरस्कार के लिए अपने टॉप 10 शॉर्टलिस्ट की घोषणा की है।
-
इसमें फ्रांस, मोरक्को, पुर्तगाल और तुर्की समेत भारत की एआई मॉडल को जगह मिली है। जो भी ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतेगा उसे इनाम भी मिलेगा।
-
जारा शतावरी एक हेल्थ और फिटनेस इन्फ्लूएंसर हैं और उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट भी है जहां वो हेल्थ, एजुकेशन और फैशन से जुड़ी टिप्स देती रहती हैं।
-
भारत की एआई मॉडल जरा शतावरी को एक इंडियन मोबाइल ऐड एजेंसी के सह-संस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया है।
-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जरा शतावरी की एक से बढ़कर एक तस्वीरें हैं जिसमें उनकी खूबसूरती देखते बनती है। सोशल मीडिया पर जारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं।
-
इसके साथ ही जारा लोगों को स्पोर्ट्स के प्रति भी जागरूक करती नजर आती हैं। इंडिया की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली जारा को 1500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों में से चुना गया है।
-
बता दें कि, मिस एआई का ताज जीतने वाली AI मॉडल को 20 हजार डॉलर करीब 16 लाख रुपये प्राइज मनी मिलेगी।