-
दिल्ली और एनसीआर के लोग इस वक्त जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग कई तरह के स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। दिल्ली के कई स्थानों पर 18 नवंबर 2024 को दोपहर एक बजे तक AQI का स्तर 999 दिखा जो बहुत ही खतरनाक स्थिति है। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
दिल्ली से पहले पाकिस्तान के लाहौर में AQI ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहां, प्रदूषण का स्तर 1900 के पार पहुंच गया था। (Photo: Indian Express)
-
दिल्ली में हर साल इसी समय हवा जहरीली हो जाती है। खुली हवा में सांस लेने में लोगों को घुटन होने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है प्रदूषण बढ़ने के मुख्य कारण: (Photo: Indian Express)
-
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुख्य कारणों में से लगातार बढ़ती गाड़ियों की संख्या, निर्माण, 24 घंटे जलने वाले कचरे के पहाड़, एयर कंडिशनर, थर्मल प्लांट्स से लेकर डीजल इंजन तक हैं। (Express photo by Praveen Khanna) प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है। ऐसे में यहां कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने लंग्स को डिटॉक्स कर सकते हैं।
-
सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों से कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं जो हवा को प्रदूषित करती हैं। (Express photo by Abhinav Saha)
-
हवा
दिल्ली में प्रदूषण फैलाने का सबसे बड़ा योगदान हवा का भी है। मानसून के बाद और ठंड से पहले पंजाब-हरियाणा की ओर से दिल्ली की तरफ चलने वाली हवा पाकिस्तान की तरफ से आती है जिसमें धूलकणों की मात्रा काफी ज्यादा होती है। साथ ही पराली जलाने से निकले वाला जहरीला धुआं भी आता है।(Photo: Indian Express) -
वाहन
दिल्ली में वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां 25 फीसदी PM2.5 उत्सर्जन वाहनों से होने वाले प्रदूषण से होता है। (Express photo by Praveen Khanna) -
तापमान
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का एक कारण तापमान भी है। दरअसल, सर्दियों में तापमान जब लगातार बदलता है तो ठंडी हवा के ऊपर गर्म हवा की परत बन जाती है जिससे वायु में फैले प्रदूषित तत्व सतह पर ही रुक जाते हैं। (Express photo by Praveen Khanna) -
पराली
दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक हमेशा से पराली जलाना भी रहा है। दरअसल, हर साल सर्दियां आते ही पंजाब-हरियाणा में पराली जलाई जाती है जिससे निकलने वाला प्रदूषण हवा के जरिए दिल्ली की ओर चला आता है। (Photo: Indian Express) -
दिवाली की आतिशबाजी
इसके अलावा दिवाली के दौरान जो पटाखे जलाए जाते हैं वो भी दिल्ली की हवा में प्रदूषण फैलाना का अहम भूमिका निभाते हैं। (Photo: Indian Express) दिवाली के बाद पॉल्यूशन काफी बढ़ जाता है। ऐसे में घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए यहां बताए गए इंडोर प्लांट लगा सकते हैं।
