-
सोशल मीडिया पर सऊदी अरब में 1 लाख रुपये में मिल रही हवाई चप्पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में इस चप्पल की कीमत 4,500 सऊदी रियाल दिख रही है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1,00,429 रुपये है। वीडियो में दिख रही नीली पट्टी वाली ये हवाई चप्पल भारत के बाजारों में आसानी से 200 से 400 रुपये में मिल जाती है। (Photo Source: @rishibagree/twitter)
-
ऐसे में वायरल वीडियो पर नेटिजन्स ने प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि भारतीय इन हवाई चप्पलों को टॉयलेट फुटवियर के रूप में उपयोग करते हैं। बता दें, इस तरह की चप्पलें भारत में काफी मशहूर हैं। ऐसी चप्पलें पहने हुए आपको कई लोग नजर आ जाएंगे। (Photo: Pexels)
-
ऐसा इसलिए है क्योंकि ये चप्पलें न केवल बेहद आरामदायक हैं, बल्कि काफी टिकाऊ भी हैं और कई सालों तक इस्तेमाल की जा सकती हैं। लेकिन क्या आपको इन हवाई चप्पलों का इतिहास पता है और इसका नाम हवाई चप्पल क्यों पड़ा? (Photo: Pexels)
-
दरअसल, इस स्लीपर के अनोखे नाम का इतिहास अमेरिका के हवाई द्वीप समूह से जुड़ा है, जो मध्य प्रशांत महासागर में स्थित ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है। इस द्वीप पर ‘टी’ नामक एक विशेष प्रकार का पेड़ पाया जाता है। इस पेड़ से निकले रबर का प्रयोग कर जो फैब्रिक तैयार किया जाता है उसी से पहली बार यह चप्पल बनाई गई थी। इसी वजह से इसे हवाई चप्पल कहा जाने लगा। (Photo: Pexels)
-
इसके अलावा इस चप्पल का इतिहास जापान से भी जुड़ा हुआ है। दरअसल, हवाई चप्पल का डिजाइन जापान में पहने जाने वाले फ्लैट चप्पल जोरी या ऊंची एड़ी के सैंडल गेटा से काफी मिलता-जुलता है। कहा जाता है कि 1880 में जापान के गांवों से मजदूरों को फैक्ट्रियों, कल-कारखानों और खेतों में काम करने के लिए हवाई द्वीप लाया गया था। उन्हीं के साथ चप्पलों का यह डिजाइन भी हवाई द्वीप पहुंच गया। (Photo: Freepik)
-
साल 1932 में कोबलर एल्मर स्कॉट ने हवाई आइलैंड पर चप्पल बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रबरनुमा फैब्रिक को जापानी डिजाइन में ढाला और हवाई चप्पलें अस्तित्व में आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई चप्पलों का सबसे पहले इस्तेमाल प्रथम विश्वयुद्ध और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने किया था।
-
मगर, चदुनियाभर में हवाई चप्पल का नाम फेमस करने के पीछे का श्रेय ‘हवाइनास’ को दिया जाता है। साल 1962 में इस कंपनी ने रबर चप्पल लॉन्च की थी। ये वही नीली स्ट्रिप वाली सफेद-नीली रंग की चप्पलें थीं, जिनकी तस्वीर चप्पलों के बारे में सोचते ही हमारे दिमाग में उभर आती है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाटा जूता कंपनी ने सबसे पहले भारत में हवाई चप्पलें पेश की थी।
(Photo Source: bata.com)
(यह भी पढ़ें: दुनिया की 100 सबसे आइकॉनिक आइसक्रीम की लिस्ट में शामिल हैं ये 5 भारतीय आइसक्रीम, क्या आपने कभी चखा है इसका स्वाद?)
