-
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारतीय खुफिया विभाग अलर्ट पर हैं। खुफिया विभाग ने देश के कई हिस्सों से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हैं। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
कुछ समय पहले ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में बिंदास घूमती नजर आई थीं। ज्योति मल्होत्रा दो साल में तीन बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और चौथी ट्रिप की तैयारी में थीं। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
ज्योति मल्होत्रा का ट्रैवल विद जो के नाम से एक सोशल मीडिया अकाउंट पर है जहां पर वो अपनी ट्रैवलिंग की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
सोशल मीडिया पर उन्होंने जो तस्वीरें साझा की है उसमें वो पाकिस्तान के लाहौर में घूमती नजर आ रही हैं। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
इसके साथ ही ज्योति मल्होत्रा दुबई, बांग्लादेश और नेपाल संग कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
पाकिस्तानी जवानों, पुलिसवालों और आम लोगों के साथ भी उनकी कई तस्वीरें हैं। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स ज्योति मल्होत्रा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। यूट्यूब पर उनके 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर 1 लाख 32 हजार फॉलोवर्स हैं हालांकि, इंस्टा अकाउंट फिलहाल इनएक्टिव है। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
ज्योति मल्होत्रा की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के उच्चायोग कर्मी के साथ भी तस्वीरें हैं। इस पाकिस्तानी कर्मी को भारत ने जासूसी के आरोप में पिछले ही दिनों देश से निकाल दिया था। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
ज्योति मल्होत्रा अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान के उन इलाकों में जा चुकी हैं जहां जाना एक आम हिंदुस्तानी के लिए काफी मुश्किल है। (Photo: Travel With Jo/FB)
-
घर और पढ़ाई ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। (Photo: Travel With Jo/FB) पाकिस्तान पर एक भी कविता क्यों नहीं लिखते कुमार विश्वास, जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी