-
ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी ने कीर स्टार्मर के नेतृत्व में बड़ी जीत दर्ज की है। लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में लौटी है। ब्रिटेन की 650 संसदीय सीटों में से लेबर पार्टी को 410 सीटों पर जीत मिली है जबकि ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी महज 119 सीटें ही जीत पाई। (Photo Source: REUTERS)
-
चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बनेंगे। (Photo Source: REUTERS)
-
ब्रिटेन के नए पीएम बनने जा रहे लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने हॉलबोर्न और सेंट पैंक्रास सीट से जीत दर्ज की है। साल 2015 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में पहुंचने वाले 61 साल के कीर स्टार्मर के हाथों में अब जल्द ही ब्रिटेन की जिम्मेदारी होगी। (Photo Source: REUTERS)
-
कीर के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पत्नी विक्टोरिया स्टार्मर ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी बनेंगी। 51 साल की विक्टोरिया भी अपने पति की तरह पेशे से वकील रह चुकी हैं और अब वह एक NHS ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट हैं। (Photo Source: REUTERS)
-
कीर और विक्टोरिया की मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी, जब कीर डौटी स्ट्रीट चेम्बर्स में एक सीनियर बैरिस्टर थे। इस दौरान दोनों एक ही केस पर काम कर रहे थे। लेकिन मुलाकात से पहले ही दोनों के बीच तकरार हो गई थी। (Photo Source: @keirstarmer/instagram)
-
दरअसल, हुआ यह था कि कीर एक केस के डाक्यूमेंट्स और उससे जुड़े कुछ सवालों के बारे में जानना चाहते थे। इस केस को विक्टोरिया भी प्रैक्टिशनर वकील के तौर पर देख रही थीं। ऐसे में उन्होंने इस केस के बारे में बात करने के लिए विक्टोरिया को कॉल किया। (Photo Source: @keirstarmer/instagram)
-
जब कॉल पर उनकी बातचीत खत्म हो गई, तो विक्टोरिया ने बिना यह जाने कि कॉल डिस्कनेक्ट नहीं हुई है, अपने एक सहकर्मी से चिल्लाते हुए कहा, ‘आखिर वह अपने आप को समझता क्या है?’ (Photo Source: REUTERS)
-
कीर ने विक्टोरिया की यह बात सुन ली थी, जिसके कारण वह विक्टोरिया के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हो गए थे। ऐसे में कुछ मुलाकातों के बाद दोनों करीब आ गए और साल 2004 में सगाई कर ली। (Photo Source: @keirstarmer/instagram)
-
6 मई 2007 को कीर स्टार्मर ने विक्टोरिया से एसेक्स के फेन्नेस एस्टेट में शादी कर ली। कपल के दो बच्चे हैं, एक 16 साल का बेटा और एक 13 साल की बेटी। (Photo Source: @keirstarmer/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर को मिल रहे 83 करोड़, जानिए कितनी है सिंगर की नेटवर्थ)