-
भारत के सबसे युवा अरबपति निखिल कामथ इस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद से इनके रिलेशन के चर्चे सुर्खियों में हैं। निखिल और रिया मुंबई की सड़क पर बाइक राइड करते हुए देखे गए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मास्क पहना था। क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और क्रॉप्ड डेनिम जैकेट में रिया काफी कूल लगीं तो वहीं निखिल कामथ काले शॉर्ट्स और बॉम्बर जैकेट में दिखें। (Rhea Chakraborty/FB)
-
फोर्ब्स 2023 की रिपोर्ट्स के अनुसार निखिल कामथ भारत के सबसे युवा अरबपति हैं। वो जेरोधा के संस्थापक हैं। निखिल कामत की कभी 8 हजार रुपये हर महीने सैलरी थी और अब वो करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में: (Rhea Chakraborty/FB)
-
निखिल कामथ ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के साथ ही एक रिटेल स्टॉक ब्रोकर और टू बीकन के को-फाउंडर हैं। (Nikhil Kamath/Insta)
-
कर्नाटक के शिमोगा में जन्में निखिल कामथ ने सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। अपनी कंपनी शुरू करने से पहले निखिल कामथ एक कॉल सेंटर में काम किया करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान उनकी सैलरी सिर्फ 8 हजार रुपये महीने हुआ करती थी। (Nikhil Kamath/Insta)
-
निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर कामथ एसोसिएट्स की शुरुआत की। इसके जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग से जुड़े कामकाज किया करते थे। (Nikhil Kamath/Insta)
-
साल 2010 में निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर जेरोधा कंपनी की शुरुआत की। जब वो नौकरी कर रहे थे तभी उनके दिमाग में अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का आइडिया आया था। इसके बाद उन्होंने शेयर ट्रेडिंग भी शुरू किया। (Nikhil Kamath/Insta)
-
फोर्ब्स ने साल 2023 में दुनिया के सबसे अमीर भारतीय अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें निखिल कामथ को भी जगह मिली थी। इस लिस्ट में वो सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति बनकर उभरे थे। (Nikhil Kamath/Insta)
-
एक रिपोर्ट की मानें तो निखिल कामथ को बीते साल कुल 72 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिली थी। ऐसे में देखा जाए तो वो एक महीने में 6 करोड़ रुपये कमाते हैं। इस हिसाब से वो हर दिन 20 लाख रुपये कमाते हैं। (Nikhil Kamath/Insta)
-
फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 के अनुसार निखिल कामथ की नेट वर्थ 3.1 बिलियन डॉलर है। (Nikhil Kamath/Insta)