-
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। बलिया के दिग्गज नेता नारद राय ने सपा से नाता तोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। (@Narad Rai/FB)
-
उत्तर प्रदेश की राजनीति में नारद राय तीन दशक से भी ज्यादा समय से सक्रिय हैं और भूमिहारों के बड़े नेता माने जाते हैं। नारद राय सपा सरकार में पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।
-
नारद राय के पास लखनऊ से लेकर वाराणसी और बलिया तक में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। आइए जानते हैं वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उन्होंने कितनी पढ़ाई की है।
-
myneta.info वेबसाइट की मानें तो नारद राय करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
-
उनके पास 18 लाख रुपये का सोना और उनकी पत्नी के पास 27 लाख रुपये का सोना है। दोनों के पास 49 लाख से भी ज्यादा का आभूषण हैं।
-
नारद राय के पास बलिया और बक्सर में 40 लाख रुपये की कृषि जमीन है।
-
इसके अलावा लखनऊ में उनके नाम पर 2 और पत्नी के नाम पर 1 गैर कृषि भूमि है। इन तीनों की कीमत 4,89,18,000 रुपये आंकी गई है।
-
नारद राय के पास बलिया में दो और वाराणसी में एक घर है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर भी वाराणसी में एक घर है। इन चारों घरों की कीमत 5 करोड़ 85 लाख रुपये आंकी गई है।
-
एजुकेशन की बात करें तो नारद राय ने साल 1983 में मुरली मनोहर टाउन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, गोरखपुर विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में M.SC किया है।