-
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम इस वक्त 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इब्राहिम के इस भारत दौरे को दोनों देशों के संबंधों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अनवर इब्राहिम का विवादों से गहरा नाता रहा है। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna)
-
पीएम मोदी ने किया दिल खोल कर स्वागत
अनवर इब्राहिम जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका दिल खोल कर स्वागत किया। इस बीच सोशल मीडिया पर भगोड़े जाकिर नाइक की वापसी को लेकर मांग भी उठने लगी है। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna) -
विवादों से रहा है गहरा नाता
अनवर इब्राहिम का विवादों से गहरा नाता रहा है। बीते साल एक हिंदू युवक के धर्म परिवर्तन को लेकर खूब विवाद हुआ था। इसके साथ ही जाकिर नाइक को उनका बेहद करीबी बताया जाता है। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna) -
हिंदू युवक को कबूल करवा चुके हैं इस्लाम
अनवर इब्राहिम साल 2023 में मलेशिया के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद मलेशिया के गौर-मुसलमान समुदाय के निशाने पर आ गए। दरअसल, एक हिंदू युवक को इस्लाम धर्म कबूल करवाने में उनका नाम सामने आया था। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna) -
खुलेआम कबूल करवाया था इस्लाम
दावा किया गया था कि उन्होंने क्लैंग में एक मस्जिद में जुमा की नमाज के बाद एक हिंदू युवा को खुलेआम इस्लाम कबूल करवाया था। इसकी आलोचना न सिर्फ उनके देश बल्कि भारत में भी हुई थी। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna) -
जेल भी जा चुके हैं
अनवर इब्राहिम ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र जीवन में कर दिया था। 1990 के दशक में वो प्रधानमंत्री बनने के बेहद करीब थे लेकिन तभी उन्हें अचानक बर्खास्त कर जेल में डाल दिया गया था। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna) -
यौन शोषण का लग चुका है आरोप
साल 1998 में उन्हें भ्रष्टाचार और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसे लेकर मलेशिया में खूब प्रदर्शन हुआ और अनवर इब्राहिम लोगों के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna) -
दो बार जा चुके हैं जेल
वहीं, साल 2004 में जेल से बाहर आने के बाद फिर से राजनीति में सक्रिय हुए और खुद की पार्टी बनाकर चुनाव में उतरे। चुनाव के बाद उनके खिलाफ फिर यौन शोषण के आरोप लगे जिसके चलते साल 2015 में उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna) -
जाकिर नाइक है करीबी
विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ भारत में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है। जाकिर नाइक ने भारत से भागने के बाद मलेशिया में ही शरण ले रखी है। यहां तक कि नाइक को कई बार अनवर इब्राहिम के साथ देखा गया है। ऐसे में अनवर इब्राहिम के इस दौरे पर जाकिर नाइक के वापसी की मांग उठने लगी है। (Pictures: Indian Express- Praveen Khanna)
