-
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में लगातार गहमागहमी देखने को मिल रही है। इस वक्त कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा काफी चर्चा में हैं। उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है। ये ऑफर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया है। उन्होंने कहा है कि, कुमारी शैलजा का कांग्रेस पार्टी में अपमान हुआ है और हम उन्हें अपने साथ लेने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने ये भी बताया कि कुमारी शैलजा को गालियां तक दी गई और वह घर बैठी हुई हैं। (Photo: Indian Express)
-
काफी अमीर नेता हैं कुमारी शैलजा
वहीं, कुमारी शैलजा ने हरियाणा के चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाई हुई है और साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं है। ऐसे में उन्हें लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस कुमारी शैलजा को मना पाती है या फिर वो किसी अन्य पार्टी जुड़ेंगी। कुमारी शैलजा काफी अमीर नेता हैं। हरियाणा में उन्होंने खूब इन्वेस्ट किया है। आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है? (Photo: Kumari Selja/FB) -
कहां कि सांसद हैं?
कुमारी शैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह भी कांग्रेस नेता था और वो कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे। इसके साथ ही वो सिरसा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद थे। (Photo: Indian Express) -
इतने करोड़ की है FD
इसी साल 2024 के हुए लोकसभा चुनाव में कुमारी शैलजा ने जो अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था वो myneta.info वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट के अनुसार उनके पास 2 लाख रुपये कैश है। इसके साथ ही बैंक, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में 7 करोड़ 19 लाख रुपये जमा है जिसमें 6,72,00,000 रुपये की सिर्फ FD है। (Photo: Indian Express) -
ज्वैलरी, बॉन्ड और शेयर
कुमारी शैलजा 2,35,09,285 रुपये कंपनियों में बांड, डिबेंचर और शेयर में इन्वेस्ट किया है। उनके पास सिर्फ होंडा सीटी कार है जिसकी कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है। शैलजा कुमारी के पास करीब 44 लाख रुपये की ज्वैलरी है। (Photo: Indian Express) -
सबसे अधिक प्रॉपर्टी में किया है इन्वेस्ट
सबसे अधिक कुमारी शैलजा ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया है। उनके पास हरियाणा के हिसार में एक कृषि भूमि है जिसकी कीमत 4 करोड़ 45 लाख रुपये है। इसके साथ ही सोनीपत में भी एक कृषि भूमि है जिसकी कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपये है। कुमारी शैलजा के पास हरियाणा कई गैर कृषि भूमि है जिनकी कीमत 11,25,56,548 रुपये है। (Photo: Indian Express) -
करोड़ों का है घर
इसके अलावा कुमारी शैलजा के पास दो आवासीय मकान है जिनकी कीमत 3 करोड़ 30 लाख रुपये है। इसके अलावा उन्हें विरासत में मिली प्रॉपर्टी की कीमत 5 करोड़ रुपये से भी अधिक है। कुमारी शैलजा की ये सारी प्रॉपर्टी हरियाणा के हिसार, सिरसा, पानिपथ, फरिदाबाद से लेकर गुरुग्राम तक में है। (Photo: Indian Express) -
नेट वर्थ और एजुकेशन
कुमारी शैलजा की नेट वर्थ की बात करें तो myneta.info के अनुसार उनके पास कुल 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से साल 1987 में इंग्लिश में एमफिल किया है। (Photo: Indian Express)