-
इस वक्त तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी काफी चर्चा में हैं। दरअसल, संसद में उन्होंने ऐसी एक्टिंग की जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं कल्याण बनर्जी और कितनी संपत्ति के मालिक हैं। (@Kalyan Banerjee/FB)
-
कल्याण बनर्जी संसद में कहते हैं कि, चुनाव के समय बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन व 230 पर सिमट गई। बीजेपी के 400 वाले नारे पर तंज कसते हुए कल्याण बनर्जी ‘कित..कित..कित..कित..कित’ बोलने लगते हैं जिसे सुन हर कोई हंसने लगता है।
-
कल्याण बवर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे पुराने करीबियों में से एक माने जाते हैं। वो साल 1998 से ही तृणमूल कांग्रेस पार्टी की स्थापना के बाद से ही जुड़े हुए हैं। संसद में आने से पहले साल 2001 से 2006 तक विधानसभा सदस्य रहे।
-
पहली बार वो साल 2001 में आसनसोल उत्तर सीट से विधायक चुने गए थे। हालांकि, 2006 में वो यहां से हार गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में कल्याण बनर्जी सेरामपुर से चौथी बार लोकसभा चुने गए।
-
कल्याण बनर्जी सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील हैं। वो टीएमसी की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में कई हाई प्रोफाइल मामलों में दलील रख चुके हैं।
-
कल्याण बनर्जी की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन और एल.एल.बी. की पढ़ाई की है। कल्याण बनर्जी 1981 से कलकत्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं। रिजवानुर रहमान केस, नंदीग्राम से संबंधित मामले, छोटा अंगारिया केस, भिखारी पासवान केस, सिंगुर में धारा-144 लगाने और विभिन्न भूमि अधिग्रहण मामले में वो टीएमसी की ओर से केस लड़ चुके हैं।
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार, कल्याण बनर्जी के घर में 1 करोड़ रुपये की किताबें हैं। इस वेबसाइट के अनुसार उनके पास कुल 30 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
-
कल्याण बनर्जी और उनकी पत्नी के नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में 5,62,76,850 रुपये जमा है। वहीं, उन्होंने बांड, डिबेंचर और शेयर में 12 करोड़ रुपये इंन्वेस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने 6 करोड़ रुपये की LIC और अन्य बीमा पॉलिसियां ले रखी है।
-
कल्याण बनर्जी के पास 3,63,20,000 रुपये की प्रॉपर्टी है जिसमें गैर कृषि भूमि, और अवासीय मकान शामिल है।
