-

इस वक्त पूरी दुनिया की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी है जिसकी वोटिंग 5 नवंबर को होनी है। इस वक्त चुनावी मैदान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप हैं। (Indian Express Photo By Amit Mehra)
-
चुनावी मैदान में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच है। इस वक्त दोनों उम्मीदवार लोगों को लुभाने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भारत में भी अमेरिका में हो रहे इस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खूब चर्चा है। ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय किसे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में देखना पसंद करते हैं। (Indian Express Photo By Amit Mehra)
-
दरअसल, कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो देश की राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन से है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमेरिकी चुनाव को लेकर भारत में हवन किया जा रहा है। (Indian Express Photo By Amit Mehra)
-
दरअसल, भारतीय एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनता देखना चाहते हैं। (Indian Express Photo By Amit Mehra) डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की है और उनकी तीनों शादियां बेहद ही दिलचस्प रही हैं। एक पत्नी को वो पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे। सिर्फ 5 मिनट की मुलाकात में वो नंबर तक मांग लिए थे।
-
इन तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप की फोटो है और चुनाव में जीत के लिए पूजा की जा रही है। (Indian Express Photo By Amit Mehra)
-
डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। उनके राष्ट्रपति रहते दोनों देशों के बीच संबंध काफी मजबूत हुए थे। (Indian Express Photo By Amit Mehra)
-
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती कई मौकों पर जगजाहिर हो चुकी है। यही वजह है कि भारतीय भी अमेरिकी की गद्दी पर एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप को बैठता देखना चाहते हैं। (Indian Express Photo By Amit Mehra)
-
इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप को जीताने के लिए भारत में हवन और पूजा की जा रही है।
-
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब डोनाल्ड ट्रंप के लिए इंडिया में हवन किया जा रहा है। इससे पहले भी जब उनपर एक रैली के दौरान गोली चलाई गई थी तब भी डोनाल्ड ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया गया था। (Indian Express Photo By Amit Mehra)
-
इसके साथ ही दिल्ली के ही दिलशाद गार्डन में ही डोनाल्ड ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने के लिए हिंदू सेना की ओर से महामृत्युंजय जाप हवन यज्ञ भी किया गया था। (Indian Express Photo By Amit Mehra) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिका के बड़े व्यापारियों में से एक डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई है। हालांकि, वो ठीक हैं। ट्रंप का नाम दुनिया के 500 सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल है।