-
आज के समय में इंटरनेट ने लोगों का काम और भी आसान कर दिया है। दुनिया के कई देश 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें भारत भी शामिल है। अब कई देश 6जी पर भी काम कर रहे हैं। साउथ कोरिया, अमेरिका, चीन, जापान और भारत जैसे देश 6जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं। (Photo: Pexels)
-
कई देश ऐसे हैं जहां पर इंटरनेट की स्पीड काफी हाई है। भारत में भी इंटरनेट की स्पीड अच्छी है लेकिन चीन से कम है। दो साल पहले तक भारत अपने कई पड़ोसी देशों से इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे हुआ करता था। यहां तक कि पाकिस्तान भी आगे था। (Photo: Pexels)
-
Speedtest.net data की एक रिपोर्ट है जिसमें Speedtest by Ookla के हवाले से बताया गया है कि साल 2024 में भारत के साथ इन पड़ोसी देशों में कितनी इंटरनेट स्पीड है। (Photo: Pexels)
-
Speedtest by Ookla के अनुसार चीन दुनिया को वो आठवां देश है जहां पर सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड है। चीन में 241.69 Mbps तक स्पीड मिलती है। (Photo: Pexels)
-
नेपाल में 67.71 Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। (Photo: Pexels) भारत के बिना क्यों अधूरा है बांग्लादेश? इन भारतीय चीजों के भरोसे हैं बांग्लादेशी
-
बांग्लादेश में इंटरनेट की स्पीड 44.25 Mbps है।
-
श्रीलंका में 21.60 Mbps इंटरनेट स्पीड। (Photo: Pexels)
-
इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान अब काफी पीछे हो गया है। इस डेटा के अनुसार पाकिस्तान में सिर्फ 14.43 इंटरनेट स्पीड है। (Photo: Pexels)
-
इंडिया की बात करें तो यहां इंटरनेट की स्पीड 61.84 Mbps है। ऐसे में चीन को छोड़कर भारत सभी पड़ोसी देशों से आगे है। (Photo: Pexels)
-
नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स प्रोवाइडर Ookla की साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इंटरनेट की स्पीड के मामले में पाकिस्तान में इंटरनेट स्पीड 14.63 Mbps की हुआ करती थी तब ये देश भारत से आगे हुआ करता था। (Photo: Pexels)
-
साल 2022 में नेपाल भी भारत से आगे हुआ करता था। नेपाल में 15.03 Mbps की स्पीड मिलती थी। साल 2022 में भारत में इंटरनेट स्पीड सिर्फ 14 Mbps थी। (Photo: Pexels) लैपटॉप पर कौन से 10 शॉर्टकट की सबसे अधिक किए जाते हैं इस्तेमाल?
