-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को लगातार आठवीं बार लोकसभा में बजट पेश करेंगे। मोदी 3.0 के बाद आने वाला यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई 2024 को सरकार ने अपना पहला आम बजट पेश किया था। (Photo: Indian Express)
-
वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे। (Photo: Indian Express)
-
लेकिन क्या आपको पता है कि किस वित्त मंत्री के नाम सबसे लंबा बजट भाषण है। (Photo: Indian Express)
-
सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के ही नाम है। केंद्रीय बजट 2020-21 निर्मला सीतारमण का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था। (Photo: Indian Express) सेल्स गर्ल की नौकरी, ससुराल वाले कांग्रेसी- निर्मला सीतारमण के बारे में नहीं जानते होंगे ये दिलचस्प बातें
-
केंद्रीय बजट 2020-21 में बजट भाषण लगातार 2 घंटे 42 मिनट चला था। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट 2019-20 पेश करने के 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। (Photo: Indian Express)
-
निर्मला सीतारमण से पहले ये रिकॉर्ड भाजपा नेता जसवंत सिंह के नाम था। 2003 बजट में उनका भाषण 2 घंटे 15 मिनट तक चला था। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम था। उनका साल 2014 का भाषण 2 घंटे 10 मिनट तक चला था। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण साल 1977 में हीरूभाई एम पटेल ने पेश किया था। उन्होंने केवल 800 शब्दों का अंतरिम बजट भाषण दिया था। (Photo: Pexels)
-
इसके अलावा सबसे छोटा पूर्ण बजट भाषण 9300 शब्दों का था जिसे वाई बी चव्हाण ने पेश किया था। (Photo: Pexels)
-
बता दें कि, आम बजट में मिडिल क्लास और महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है। (Photo: Indian Express)
-
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले ही बड़ा संकेत देते हुए कहा था कि गरीबों और मिडिल क्लास के साथ-साथ महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, पिछले कुछ सालों से टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं हुआ है और मिडिल क्लास को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें राहत देंगी। (Photo: Indian Express)
-
बता दें कि अभी 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता है और इस बार टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि 25 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब पेश किया जा सकता है। (Photo: Indian Express) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश करने के लिए पहनी ऑफ-व्हाइट साड़ी, देखें 2019 से अब तक के खास दिन का लुक
