-

पूरी दुनिया में हर साल हजारों लाखों करोड़ों की शराब बिकती है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में किस देश के लोग सबसे अधिक शराब पीते हैं। आइए जानते हैं हर साल भारतीय कितने लीटर शराब गटक जाते हैं। (Photos: Pexels)
-
10- फ्रांस: 12.6 लीटर (Photos: Pexels)
-
9- बुल्गारिया: 12.7 लीटर (Photos: Pexels)
-
8- लातविया: 12.9 लीटर (Photos: Pexels)
-
7- आयरलैंड: 13.0 लीटर (Photos: Pexels)
-
6- नाइजीरिया: 13.4 लीटर (Photos: Pexels)
-
5- जर्मनी: 13.4 लीटर (Photos: Pexels)
-
4- सेशेल्स: 13.8 लीटर (Photos: Pexels)
-
3- चेक गणराज्य: यहां हर साल 15 वर्ष से ऊपर के प्रति वक्त शराब की खपत 14.4 लीटर है। (Photos: Pexels)
-
2- लिथुआनिया: दूसरे स्थान पर लिथुआनिया है यहां हर साल प्रति व्यक्ति 15 लीटर शराब पीने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। (Photos: Pexels)
-
1- मोलदोवा: पूरी दुनिया में सबसे अधिक शराब मोलदोवा के लोग पीते हैं। यहां 15 वर्ष के ऊपर के लोग हर साल 15.2 लीटर शराब पी जाते हैं। (Photos: Pexels)
-
इन देशों का हाल
इसी तरह 15 वर्ष और उससे ऊपर प्रति व्यक्ति शराब की खपत पुर्तगाल में 12.3 लीटर, बेल्जियम: 12.1 में लीटर, रूस में 11.7 लीटर, ऑस्ट्रिया में 11.6 लीटर, एस्टोनिया में 11.6 लीटर, पोलैंड में 11.6 लीटर, स्विट्जरलैंड में 11.5 लीटर , और यूके में 11.4 लीटर है। (Photos: Pexels) -
भारत
इस डेटा के अनुसार भारत में हर वर्ष 15 साल और इससे के ऊपर के लोग 5.7 लीटर शराब गटक जाते हैं। (Photos: Pexels) -
ये रिपोर्ट वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के हवाले से शेयर किया है। ये रिपोर्ट 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति के ऊपर तैयार की गई है। ये डेटा साल 2016 का है। (Photos: Pexels)