-
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पिछले काफी समय से अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है।
-
इस शादी का आयोजन मुकेश अंबानी के मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्श में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। जियो वर्ल्ड सेंटर एक ग्रैंड वेन्यू है जो किसी महल से कम नहीं है।
-
यह सेंटर अपनी आर्किटेक्चर, फेसिलिटिस और भव्यता के लिए जाना जाता है और यह किसी भी बड़े आयोजन के लिए एक परफेक्ट स्थान है।
-
अनंत और राधिका की शादी के लिए इस जगह का चयन किया गया है, जो इस आयोजन को और भी खास बना देता है।
-
बता दें, साल 2022 में ही जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर का उद्धाटन किया गया था। ये सेंटर लगभग 1 लाख स्कवायर मीटर में फैला हुआ है।
-
इस कन्वेंशन सेंटर में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जैसे कि बड़े बॉलरूम, अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, और कई कांफ्रेंस रूम।
-
इसके अलावा, यहां पर एक भव्य गार्डन और कई डाइनिंग ऑप्शंस भी हैं, जो इसे एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। इस सेंटर में शादी के अलावा एग्जीबिशन, मीटिंग, सोशल गेदरिंग भी की जा सकती है।
-
इस पूरे सेंटर में 5 मॉड्यूलर हॉल, 25 मीटिंग रूम, 1 बॉलरूम और कनवेंशन हॉल है। आप इन तस्वीरों को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना लग्जरी है
-
इस सेंटर का बॉलरूम 3000 स्कवायर मीटर बड़ा है, जिसमें 3200 लोगों के साथ एक रिसेप्शन करने की जगह है और 1280 लोगों के लिए राउंड टेबल है।
-
इस सेंटर में लगे लिफ्ट का साइज 2 BHK फ्लैट जितना बड़ा है। 25.78 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया में फैली इस लिफ्ट में 200 से अधिक लोगों को ले जाने की क्षमता है।
-
इस कल्चरल सेंटर में 1 दिन में 18,000 से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जा सकता है। बता दें, अनंत-राधिका की शादी समारोह के लिए देश-विदेश के कई प्रमुख व्यक्ति और बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां पर एकत्रित होंगी।
(Photos Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
(यह भी पढ़ें: बाइक्स के अलावा लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं MS Dhoni, कलेक्शन में शामिल है Mercedes और Ferrari, देखें लिस्ट)
