-
भारत संग रिश्ते खराब कर बांग्लादेश इस वक्त पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बांग्लादेश, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से भी नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। (Photo: Mian Shehbaz Sharif/FB)
-
कुछ समय पहले बांग्लादेश आर्म्ड फोर्सेज के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल कमर-उल-हसन इस्लामाबाद गए थे। अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी अपनी हाई लेवल टीम के साथ ढाका पहुंचे हैं। इस टीम में पाकिस्तान के मिलिट्री डिप्लोमेट रह चुके मेजर जनरल शाहिद अमीर अफ्सर, दो ब्रिगेडियर, आलम आमिर अवान और मुहम्मद उस्मान जतीफ भी पहुंचे हैं। (Photo: Mian Shehbaz Sharif/FB)
-
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को भरोसा दिलाया है कि वो उसके साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं पाकिस्तान को बांग्लादेश क्या-क्या एक्सपोर्ट करता है। (Photo: Facebook)
-
oec.world वेबसाइट के अनुसार साल 2022 में, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को $74M का निर्यात किया था। (Photo: Facebook) डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने उड़ा दी यूनुस सरकार नींद, बड़ी संख्या में US को क्या भेजता है बांग्लादेश?
-
बांग्लादेश से पाकिस्तान को निर्यात किए जाने वाले मुख्य उत्पाद जूट और अन्य कपड़ा फाइबर ($51.8M) का था। (Photo: Facebook)
-
इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी सबसे अधिक जो चीज पाकिस्तान को निर्यात किया वो था कच्चा तंबाकू ($5.46M)। (Photo: Facebook)
-
इसके अलावा हाइड्रोजन पेरोक्साइड ($3.41M) भी निर्यात किया था। इसके अलावा पाकिस्तान को बांग्लादेश पैक की गई औषधियां, चावल, लौह मिश्र धातु, स्क्रैप प्लास्टिक, पेस्टिसाइड, सब्जियां, मेडिकल उपकरण के अलावा अन्य कई चीजें निर्यात करता है। (Photo: Facebook) भारत के बिना क्यों अधूरा है बांग्लादेश? इन भारतीय चीजों के भरोसे हैं बांग्लादेशी