-
सोना हर इंसान के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यह न सिर्फ सुंदर आभूषणों में गिना जाता है, बल्कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी इसका खास महत्व है। हिंदू शास्त्रों में सोने का संबंध गुरु बृहस्पति से माना गया है। (Photo Source: Unsplash)
-
कहा जाता है कि सोना पहनने से व्यक्ति की तरक्की और सौभाग्य में वृद्धि होती है, लेकिन हर किसी के लिए यह शुभ नहीं होता। (Photo Source: Pexels)
-
कुछ लोगों के लिए सोना पहनना अशुभ साबित हो सकता है और उनकी जिंदगी में नकारात्मक असर डाल सकता है। आइए जानते हैं किन लोगों को सोना पहनने से बचना चाहिए। (Photo Source: Unsplash)
-
वृषभ राशि वाले
वृषभ राशि वालों के लिए सोना पहनना कई तरह से हानिकारक साबित हो सकता है। इनके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है और सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो सकती है। सोना पहनने से इनके कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं, सेहत बिगड़ सकती है और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इतना ही नहीं, सोना चोरी या गुम होने की संभावना भी अधिक रहती है। (Photo Source: Indian Express) -
मकर राशि वाले
मकर राशि के जातकों के लिए सोना पहनना अशुभ माना जाता है। सोना पहनने से उनकी निर्णय क्षमता (decision power) प्रभावित हो सकती है और कार्य बनते-बनते बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा, सोना धारण करने से इनकी सेहत, खासकर पेट और स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं। करियर में सफलता हासिल करने में रुकावटें आ सकती हैं और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जीवन में दिखने लगता है। (Photo Source: Indian Express) -
कुंभ राशि वाले
कुंभ राशि के जातकों को सोना पहनना शुभ नहीं माना जाता। सोना धारण करने से इनके रिश्तों में खटास आ सकती है, अच्छे दिन खत्म हो सकते हैं और धन की हानि भी हो सकती है। इनको पारिवारिक जीवन और करियर दोनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि कारोबार में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और सोने के गुम या चोरी होने की आशंका भी बनी रहती है। (Photo Source: Indian Express) -
जिनकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो
अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति खराब है, तो ऐसे लोगों को सोना पहनने से बचना चाहिए। ऐसा करने से उनकी किस्मत की रफ्तार थम सकती है और जीवन में तरक्की रुक सकती है। (Photo Source: Indian Express) -
मूलांक 08 वाले लोग
जिन लोगों का मूलांक 08 होता है (यानी जन्म तिथि का कुल जोड़ 8 आता है), उन्हें सोना पहनने से बचना चाहिए। इनके लिए सोना आर्थिक रूप से नुकसानदायक साबित हो सकता है। कई बार यह भयंकर वित्तीय संकट का कारण भी बन सकता है। (Photo Source: Unsplash) -
लोहे का काम करने वाले लोग
हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, जो लोग लोहे के व्यापार या काम से जुड़े होते हैं, उन्हें सोना धारण करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से उनके काम पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और मेहनत का फल सही तरीके से नहीं मिल पाता। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: जिनका भाग्य चमकाते हैं शिवशंकर, महादेव को बेहद प्रिय हैं ये 3 राशियां, जीवन भर मिलता है आशीर्वाद)